




नावापाली में आयोजित कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बरमकेला।नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला ब्लाक के ग्राम नावापाली में पूर्व विधायक एवं पूर्व सिंचाई मंत्री छत्तीसगढ़ शासन स्वर्गीय डॉ शक्राजीत नायक के मनसा अनुरूप निर्मित नवलेश्वार महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन उनके पुत्र विधायक प्रकाश नायक व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक द्वारा 15 से 19 जनवरी तक गृह ग्राम नावापाली में किया जा रहा है।
महादेव मंदिर से लगभर 5000 महिलाओं के द्वारा कलश लेकर बोईरडीह तालाब,फिर वहा से जलभराव कर नावापाली महादेव मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें आसपास के गांव के महिलाओं के द्वारा इस भव्य कलश यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह उत्सव मे प्रकाश नायक रायगढ़ विधायक,श्रीमती पदमा मनहर उपाध्यक्ष छ.ग. अनुसूचित जाति आयोग राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त, कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य, तारा शर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत,किशोर पटेल उपाध्यक्ष ज.प.,विधायक प्रतिनिधि,
अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष,व रायगढ़, जांजगीर चांपा, शक्ति, उडीसा,पुसौर,सरिया, सारंगढ़, सहित परिवार जन, समुचित ग्रामीण अंचल के आलावा सैकड़ो गांव से इस भव्य कलश यात्रा मे हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।