
पचपेड़ी में दो बाइकों में जबर्दस्त टक्कर से एक की हुई मौत! दूसरा रायगढ़ रिफर
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आय दिन सड़क दुर्घटना की कई खबर निकल कर सामने आती रहती हैं । आज फिर एक बड़ी दुर्घटना घट गई जहां दो बाइक में भिड़त हो गई है । नगर से लगभग 3 किमी दूर स्थिति ग्राम पचपेड़ी में यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां दो मोटर साइकिल चालकों में जोरदार टक्कर हुई । जिससे मोटर साइकिल मे सवार लोगों को गंभीर चोट आई है ।जिन्हे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल सारंगढ़ लाया गया जहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया है ।
जानकारी के मुताबिक मोटर सायकल में सवार हेमंत चौहान व पंकज चौहान छुहिपाली के निवासी बतायें जा रहें हैं वहीं दूसरे मोटर साइकिल मे सवार पचपेड़ी निवासी बताया जा रहा है । जिसमें हेमंत चौहन छुहिपाली की मौत हो गई , वही बाकी दो लोगो की हालत भी गंभीर बताई जा रही है । नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हे रायगढ़ रिफर किया गया । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना सारंगढ़ मौक़े स्थल पर पहुंची व जांच करने जुटी हुई है व मृतक व्यक्ति की पंचनामा करा, पीएम करा शव परिजन को सौपा जाएगा ।
एडिशनल एसपी निमिषा पांडे ने कहा कि – आपका जीवन अनमोल है और अनमोल जीवन सड़क हादसों में गंवाने से बचे ।अधिकांश सड़क हादसा लापरवाही, ओवरस्पीड, नशे की हालात में गाड़ी चलाना जैसे अधिकांश कारणों से सड़क दुर्घटना घटित होती है इस तरह की लापरवाही से बचे क्योंकि जीवन अनमोल है ।