
छत्तीसगढ़ में साँप काटने से 11 वर्षीय नाबालिग युवती की हुई मौत …..
लैलूंगा. लैलूंगा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे 11 वर्षीय नाबालिग युवती कि सर्प दंश से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार सजनी कोरवा उम्र 11 वर्ष ढोरोआमा लैलूंगा थाना क्षेत्र कि रहने वाली 8 अप्रेल कि रात मे खाना खा कर अपने दादा के साथ जमीन मे सो गई थी रात को लगभग 11 बजे लड़की के हाथ मे खुजली से हो रही थी देखा तो साँप काटने जैसे कुछ निशान दिखाई दे रहा था , कमरे मे आसपास देखे तो दरवाजे से काला काला कुछ निकलते दिखा।
साँप के काटने के बाद युवती अचेत हो गई और कुछ समय पश्चात युवती कि मौत हो गई । परिजनों कि सुचना पर लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लैलूंगा हॉस्पिटल भेज दिया है और पुलिस अपनी आगे कि जाँच कार्यवाही मे जुट गई है।