



बिग ब्रेकिंग :– टिमरलगा में कार गिरी खदान में, 4 की मौत,
सरपंच परिवार के थे सभी सदस्य,
सरपंच मीनू पटेल, महेंद्र पटेल, महेंद्र के पिता और माता की हादसे में मौत,
बच्ची खिड़की तोड़कर तैरकर आई बहार
सारंगढ़,
टिमरलगा में सड़क किनारे पत्थर खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है टिमरलगा के सरपंच मीनू पटेल के पति महेंद्र पटेल अपने माता पिता एवम मीनू और 15 वर्षीय बेटी के साथ कल उड़ीसा की ओर गया था। वापस आने के दौरान देर रात गांव के पास ही पत्थर खदान में कार अनियंत्रित हो कर गिर गया। सरपंच की बेटी कार से बाहर निकल जाने की वजह से सलामत बच गयी। वही बाकी चार लोगों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। सारंगढ़ पुलिस मौके पर पंहुच कर कार को बाहर निकाल रही है। वही शव को निकालने गोताखोर भी बुलवाए गये है। बताया जा रहा है कि सरपंच के ससुर का शव बाहर पानी मे तैरता मिला जिसे निकाल लिया गया है। वही शेष तीन लोग कार में ही फंसे थे।
बताया जा रहा है इस खदान की दूरी मीनू पटेल के निवास से मात्र 50 मीटर ही है तथा रात को घर के पास हुआ हादसा से यह बड़ी घटना घट गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। वही बताया जा रहा है कि देर रात 11 बजे की यह घटना है। जिसमे सरपंच की बच्ची खिड़की से बाहर निकली तथा तैरकर बाहर आकर पेट्रोल पंप पहुंचकर हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
