
नौकरी के नाम पर ठगी के फरार आरोपी को सरिया पुलिस द्वारा जिला धार (मध्यप्रदेश) से
किया गया गिरफ्तार
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः- लोकेन्द्र सिंह जाट पिता भीमसिंह जाट उम्र 44 वर्ष
निवासी 110/1, वार्ड क० 10, श्योरपुर कला, जिला श्योरपुर (म०प्र०)
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को ठगी, चोरी, लुट, डकैती में संलिप्त/फरार व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान् अति० पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस
अधीक्षक सारंगढ़ श्री अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में नौकरी के नाम पर ठगी के फरार आरोपी को सरिया पुलिस द्वारा जिला धार (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। प्रकरण की प्रार्थीया निवेदिता साहु पति डॉ० देवराज बरिहा उम्र 57 वर्ष साकिन सरिया थाना सरिया जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) द्वारा दिनांक 06.01.2025 को थाना सरिया आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उनके पुत्र अनुप कुमार बेहरा को महिन्द्रा कंपनी के हेड क्वार्टर में मैनेजर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर आरोपी लोकेन्द्र सिंह जाट पिता भीमसिंह जाट उम्र 44 वर्ष निवासी 110/1, वार्ड क० 10, श्योरपुर कला, जिला श्योरपुर (म०प्र०) के द्वारा घटना दिनांक 04.02.2021 से 01.04.2022 तक कुल 18 किस्तों में उनसे 220000 रू0 का नगदी रकम बैंक एकाउंट एवं फोन पे माध्यम से लिया जाकर ठगी एवं धोखाधड़ी किया गया है।
प्रार्थिया के उपरोक्त रिपोर्ट पर थाना सरिया में आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 04/2025 घारा 420 भा०द०वि० पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है। प्रकरण का आरोपी घटना दिनांक से लगातार अपने सकुनत से फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही थी। प्रकरण के आरोपी लोकेन्द्र सिंह जाट को मुखबीर की सुचना पर थाना बदनावर जिला धार (म०प्र०) के क्षेत्र में दिनांक 06.03.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर सरिया लाया जाकर उसे आज दिनांक 08.03.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी स०उ०नि० टीकाराम खटकर, प्र०आर० सत्यम मण्डलोई, प्र०आर० भुवनेश्वर पण्डा, आरक्षक राजेश नारंग एवं साइबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।