
थाना सारंगढ़ कोतवाली की बड़ी कार्यवाही
सारंगढ़ पुलिस के मजबूत सूचना तंत्र से धरे गए चोरी के आरोपी
लगभग 2 माह पूर्व हुई थी 80000 की चोरी
सारंगढ़, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों के निराकरण के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं lजिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सारंगढ़ विजय चौधरी एवं उनकी टीम को लगभग 2 माह पुराने चोरी के मामले में सफलता मिली है l दिनांक 6.11. 2022 को प्रार्थी दीपक साहनी निवासी कुशल नगर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह पूरे परिवार के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में बाहर गया हुआ था l शाम को जब घर लौटा तो घर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अज्ञात चोरों ने सोने के आभूषण कुल कीमती 80000 पर हाथ साफ कर लिया था l प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सारंगढ़ में धारा 454,380 का अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी l उक्त प्रकरण में सारंगढ़ पुलिस द्वारा लगातार मुखबिर से संपर्क कर जानकारी ली जा रही थी जो आज मुखबिर ने सूचना दी कि कुशल नगर निवासी श्याम साहनी सोने के कुछ गहनों को बेचने की फिराक में है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सारंगढ़ पुलिस ने श्याम साहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो लगभग 2 माह पूर्व हुए चोरी का खुलासा हो गया l आरोपी ने बताया कि चोरी की घटना को इसके साथ साथ दो विधि से संघर्षरत बालको ने अंजाम दिया था l आरोपी श्याम साहनी कि निशानदेही पर चोरी गय सोने के जेवरात कुल कीमती 80000 को बरामद कर लिया गया l
आरोपी– 01. श्याम साहनी पिता झूलन साहनी उम्र 54 वर्ष निवासी कुशलनगर
02. विधि से संघर्षरत दो बालक
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय चौधरी एवं प्रधान आरक्षक संतोष मीरि, आरक्षक पुरुषोत्तम राठौर, आरक्षक मुकेश चंद्रा,आरक्षक कृष्णा महंत, आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर एवं महिला आरक्षक सरोजिनी गोड की महत्वपूर्ण भूमिका रही l