जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

शासकीय माध्यमिक विद्यालय धूमाभांठा में पदस्थ शिक्षक हर महीने लंबे समय से रहते है अनुपस्थिति?

शासकीय माध्यमिक विद्यालय धूमाभांठा में पदस्थ एक शिक्षक हर महीने लंबे समय से रहते है अनुपस्थिति?
बीईओ नरेश जांगड़े के द्वारा औचक निरीक्षण कर किया गया कार्यवाही?
सारंगढ़/बरमकेला
सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के शिक्षा विभाग बरमकेला क्षेत्र अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला धूमाभांठा का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग बरमकेला बीईओ नरेन्द्र जांगड़े के द्वारा आज ग्राम पंचायत धूमाभांठा में शासकीय माध्यमिक शाला धूमाभांठा का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे मधु लाल सिदार विद्यालय में अनुपस्थिति पाया गया। विद्यालय में एक शिक्षक उपस्थिति पाया गया। मौके पर ही शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उसत राम पटेल के द्वारा चर्चा किया गया। जिसमें मधुलाल सिदार की अनुपस्थिति देखकर गांव की जनता काफी आक्रोश है। । शासकीय माध्यमिक विद्यालय धूमाभांठा में 3 शिक्षक पदस्थ हैं जिसमें 1 शिक्षक सीएससी में पदस्थ होने के कारण 2 शिक्षक ही हो पाते हैं जिससे एक शिक्षक मधु लाल सिदार अक्टूबर महीने में 10 दिन और वही दिसंबर महीने में 18 दिन अनुपस्थिति रहे इस स्थिति में बच्चे के द्वारा पढ़ाई काफी हद तक बिछड़ते हुए देखा जा रहा है। एव भविष्य बिगड़ रहा है। शिक्षक की अनुपस्थिति होने के बाद भी शिक्षा विभाग बरमकेला के द्वारा उनका वेतन बना दिया जा रहा है आखिरकार शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षक के प्रति इतना मेहरबान क्यों। अगर बात करें मेडिकल की तो शिक्षक के द्वारा मेडिकल अवकाश लेने के दिनाक से अंतिम दिन दिनांक तक उनका लेटर जब विद्यालय में अध्ययन कराने आते हैं तो उनका छुट्टी का लेटर और मेडिकल अवकाश का लेटर उसी दिन देना होता है। आखिरकार शिक्षक के द्वारा वेतन बनाने के चक्कर में मेडिकल अवकाश बनाकर विद्यालय में छोड़ दिया जाता है।
बता दें कि शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एव पालक बीच पंचनामा लिया गया जिसमें शिक्षक के द्वारा अनुपस्थिति से परेशान होकर ग्रामीण आक्रोश शिक्षक को दूसरे जगह ट्रांसफर एवं कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button