
सुशासन तिहार : समाधान शिविर में पर्यावरण एवं खनिज विभाग रहा “नदारद”?
ना तो स्टाल लगाया और न संबंधित अधिकारी आये?
आवेदन-शिकायत को लेकर भटक रहे थे पिडित,
बोंदा में आयोजित था सुशासन समाधान शिविर
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में सुशासन समाधान शिविर से नदारद हो रहे है अधिकारी,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर ग्राम पंचायत बोंदा के हाईस्कूल प्रागंण पर रखा गया। शिविर स्थल पर पर्यावरण, खनिज व मत्स्य विभाग के स्टाल ही नहीं लगे थे। ऐसे में अपनी समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीणों को भटकना पडा और विभिन्न विभागों के लगे स्टालों में जाकर पूछताछ खोजने में लगे रहे। आखिर में थक हार कर इस शिविर के पंजीयन स्टाल में जाकर फ्लाईऐश को अवैध रुप से डंप करने और भुगतान न करने की शिकायत ग्रामीणों ने की। किंतु पर्यावरण विभाग और खनिज विभाग की स्टाल ही नहीं था और न कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे। मौके पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय से इसकी शिकायत की गई। समाधान शिविर बोंदा में ग्राम कटंगपाली अ के शत्रुघन पटेल, माधवलाल मिरी, उदय चंद मिरी, चंदन रात्रे, धरणीधर मिरी, टेकराम मिरी, मकुंदा मिरी, बैद्यनाथ पटेल, संजय कुर्रे आदि अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे।
उनका कहना था कि तहसील सरिया के ग्राम कटंगपाली अ में तीन ट्रांसपोर्टर्स क्रमशः रायगढ़ मोटर्स, लाजिस्टिक रायगढ़ व जय श्री श्याम मोटर्स के द्वारा अडानी पावर लिमिटेड छोटे भंडार से फ्लाईऐश लाकर अवैध रुप से डंप किया जा रहा है। इनके द्वारा प्रति टन 150/ रुपये हिसाब से प्रति 15 दिन में रकम देने और खेतों में 3 फीट मिट्टी डालकर समतलीकरण करके खेती करने लायक बनाने का दिलासा दिया गया था। किंतु पांच माह बीत जाने के बाद भी पैसे की भुगतान नहीं किया गया है और न ही मिट्टी डालकर समतलीकरण किया जा रहा है। इस तरह से अवैध तरीके से फ्लाईऐश डंप कराकर ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी करने का प्रयास किया गया है। इस गंभीर समस्या का समाधान कराने की मांग ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों का कहना था कि मानसून नजदीक है और खेती किसानी कार्य प्रारंभ होगा लेकिन अवैध फ्लाईऐश डंप कर देने से परिवार के जीविकोपार्जन की समस्या होगी। विभाग
का स्टाल न होने पर पीड़ित ग्रामीणों ने शिविर के पंजीयन स्टाल में देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध उत्खनन की शिकायत
शिविर में खनिज विभाग का कोई स्टाल नहीं लगा होने से ग्रामीणों को भटकना पडा। ऐसे में पंजीयन स्टाल में जाकर ग्राम पंचायत बिलाईगढ अ के उप सरपंच संजय कुमार पटेल, पंच नृप राज पटेल, सरस्वती चौहान, बनमाली पटेल, कुमोदिनी पटेल आदि ने शिकायत किया कि रायगढ़ मिनरल्स साल्हेओना के द्वारा 6 -7 एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध डोलोमाइट का खदान खोल दिया गया है। वही बगल में लीज खदान है उसे बंद कर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। खदान की विधिवत जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।
शिविर में अव्यवस्था का रहा आलम
समाधान शिविर बोंदा में प्रशासन की लापरवाही व अव्यवस्था का आलम रहा। मंच पर ही कूलर लगाये गए थे। किंतु मंच के सामने दर्शक दीर्घा और जनपद पंचायत बरमकेला के विभिन्न विभागों के स्टालों में कूलर तो दूर एक पंखे की व्यवस्था नहीं था। चूंकि गुरुवार को बदली छाए रहने के कारण उपस्थित लोगों को भारी उमस भरे गर्मी का सामना करना पड़ा। यहां तक कि शिविर एक घंटे पहले से ही खाली हो गया । पानी पाउच की खाली पाउच शिविर स्थल पर यत्र – तत्र बिखरे हुए पडे थे। इससे भी परेशानी हुई। क्या कहते है जिला पंचायत अध्यक्ष
"बिल्कुल सही बात आपने उठाया है कि पर्यावरण व खनिज विभाग की बहुत शिकायतें आ रही है। यहां पर इन विभागों का स्टाल नहीं लगा है। निश्चित तौर पर जिला पंचायत की सामान्य
सभा की बैठक में इस मुद्दे को रखूंगा। शिविर के माध्यम से मिले शिकायतों का निराकरण कराया जाएगा। यदि कोई विभाग नहीं है वे जिला पंचायत के सीईओ इंद्रजीत बर्मन को दे सकते हैं।
संजय भूषण पाण्डेय, अध्यक्ष,
जिला पंचायत सारंगढ़–बिलाईगढ(छ.ग.)
https://youtube.com/shorts/Jh7wZSBlcHU?si=Bvi_AEGn86eva9XL
https://youtube.com/shorts/DQCL9XW6g0I?si=vq23SxfVwJYQU7zo
https://youtu.be/oKHweDBGPVE?si=jhwbudevLMUdOVCZ
https://youtu.be/5shQFsAaBQA?si=BEi6NiwJWhVuHVu1
https://youtu.be/uBzOIjSYOZI?si=EsJgErbYMvP9-gwX
https://youtu.be/1mONQNQqlj4?si=HaL3pG9lTqq5pXZ9