सारंगढ़ : भाजपा नेता अरविंद ने जानकारी दी है कि सांसद गोमती सहायक एक दिवसीय प्रवास पर सारंगढ़ आ रही हैं । सांसद गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगी । 18 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे उनका आगमन गुरु घासीदास ज्ञान स्थल, गौरव पथ सारंगढ़ में होगा। इस अवसर पर वे जैतखंभ में पूजा-अर्चना करेंगी तथा गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगी। श्रीमती गोमती साय ने कहा है कि गुरु घासीदास छत्तीसगढ के गुरु के रूप में जाने जाते हैं तथा उनका संदेश मनखे मनखे एक समान आज भी प्रासंगिक है तथा विश्व बंधुत्व को दर्शाता है। हमे आज भी गुरु घासीदास जी के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने शांति और अहिंसा का जो संदेश दिया है उसे आत्मसात करने की आवश्यकता है ।श्रीमती गोमती साय दोपहर 3:30 पर स्थानीय रेस्ट हाउस में आम जनता व कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी ,उसके पश्चात रायपुर के लिए रवाना होंगी। भाजपा नेता अरविंद हरि प्रिय ने इस कार्यक्रम में आम जनता तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।