भटगांव– – गौमाता को नोंच-नोच खा रहे कुत्ते . ग्रामीण नाराज।
भटगांव— पंचायत के जिम्मेदार व्यक्तियों की अनदेखी व लापरवाही के चलते गौठान में दो गायों की मौत हो रही हैं. जिसे कुत्ते नोच-नोंच कर अपनी भूख मिटा रहें हैं। इस दशा को देख पंचायत के ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर की और प्रशासन से पंचायत के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बन्दारी में पंचायत की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। लापरवाही और अनदेखी के चलते गौठान में गायों की मौत हो गई हैं। जो अब सड़ने लगें है और बेहद बदबू देने लगे है साथ ही उसे कुत्ते भी नोंच-नोंचकर खा रहें हैं।
वहीं ग्रामीणों की मानें तो उस गौठान में पंचायत की देख-रेख और निगरानी से ही गायों को वहाँ रखा गया है. लेकिन वहां गायों के लिये सहीं तरीके से चारे की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते उनकी मौत हो रही हैं. ग्रामीणों ने आगे बताया कि पंचायत के जिम्मेदार लोंगों ने गायों को जमीन में नहीं दफनाया। बल्कि उसे आम लोंगों की नजरों से बचाने की उद्देश्य से गौठान में स्थित सेफ्टिक में ही छिपा दिया गया हैं। ग्रामीणों ने ए भी कहाकि वर्तमान में दो गायें मरी है किंतु इससे पहले भी काफी सारे गायें मरें है. अब ग्रामीण मीडिया के माध्यम से प्रशासन से गुहार लगाते हुये पंचायत के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।
अब ऐसे में बड़ा सवाल उठना लाजमी है?..कि गायों की मौत को लेकर पक्ष विपक्ष दोनों ही पार्टी गायों की सुरक्षा को लेकर राजनीति तो जरूर करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर अगर देखा जाये तो किसी की सरकार ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं।
फिलहाल देखना होगा कि इस मामलें में प्रशासन क्या रुख अख्तियार करेगी और पंचायत के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ क्या कुछ कार्यवाही की जायेगी।