जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

लघुशंका कर रहे 60 वर्ष बुजुर्ग को ट्रेलर ने रगड़ा :मौके पर हुई मौत  सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के जो लैलूंगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपने भाई कि शादी में शामिल होने जा रहा था।

लघुशंका कर रहे 60 वर्ष बुजुर्ग को ट्रेलर ने रगड़ा :मौके पर हुई मौत  सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के जो लैलूंगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपने भाई कि शादी में शामिल होने जा रहा था।

लघुशंका कर रहे 60 वर्ष बुजुर्ग को ट्रेलर ने रगड़ा :मौके पर हुई मौत  सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के जो लैलूंगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपने भाई कि शादी में शामिल होने जा रहा था।

छाल थाना क्षेत्र के घरघोड़ा रोड में देऊर माल के पास सड़क हादसे में बुजुर्ग कि मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार सुखसिंग महिलाने पिता हरिहर महिलाने उम्र 60 वर्ष ग्राम डुमरडीह थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जो लैलूंगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपने भाई कि शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था।

देऊरमाल के पास लघु शंका के लिए रुका था उसी समय तेज रफ्तार से घरघोड़ा कि तरफ से जा रही ट्रेलर CG13 AP 4547 के चालक ने सुखराम महिलाने को रौंद दिया जिससे सुखराम कि मौके पर मौत हो गई।

घटना के बाद राहगीरों कि भीड़ जमा हो गई थी। राहगीरों कि सुचना पर छाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:31