
भाजपा के 15 साल बनाम कांग्रेस के 4 साल – उत्तरी जांगड़े
सारंगढ़ । विधानसभा सारंगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कहा कि भाजपा सरकार में 15 साल नहीं होती तो राज्य और विकसित होता । यह बात आज 4 साल पूरे होने पर कहीं है । रमन राज्य में प्रदेश में 3000 से अधिक सरकारी स्कूल बंद हो गए थे । आज इनमें से 26 सौ से अधिक स्कूलों को फिर से शुरू किया गया है । राज्य में लगभग 500 से अधिक अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कुल खोले गए हैं । प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी मात्र 7 वनोंपज की समर्थन मूल्य में खरीदी होती थी । कांग्रेस की भूपेश सरकार बनने के बाद 65 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी हो रही है । भाजपा सरकार के समय राज्य में मात्र धान की समर्थन मूल्य में खरीदी होती थी । आज राज्य में धान के अलावा मक्का , गन्ना , मूंग , उड़द , कोदो , कुटकी भी समर्थन मूल्य में खरीदी हो रही है ।
विदित हो कि – भाजपा के राज में सरकारी नौकरी में भर्तियां बंद हो गई थी ।कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी विभागों में भर्तियां शुरू हुई । भाजपा के 15 साल में राज्य लोक सेवा आयोग की मात्र 9 परीक्षाएं हुई थी । कांग्रेस के 4 साल में हर साल पीएससी की नियमित भर्ती परीक्षा हो रही है । भाजपा शासनकाल में उद्योग लगाने के लिए एनओसी लेने में उद्योगपतियों को विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे । कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एकल खिड़की प्रणाली लागू की गई । रमन सरकार के समय 15 साल में मात्र 4 मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव , रायगढ़ , अंबिकापुर , जगदलपुर , खोलें भूपेश सरकार ने 4 साल में 8 मेडिकल कॉलेज खोला कांकेर , महासमुंद, कोरबा खुल गए । जांजगीर, कवर्धा , दंतेवाड़ा , मनेंद्रगढ़ की घोषणा चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का शासकीय करण किया गया ।कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है । 15 सालों तक भाजपा की सरकार नहीं होती तो राज्य और प्रगति की ओर अग्रसर होता ।
उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा कि – 4 सालों में राज्य के रोजगार , किसानी, व्यापार, उद्योग , शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है । रमन राज्य में 12 लाख से 16 लाख किसान धान बेचते थे । छग में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस वर्ष 26 लाख किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है । जनता , किसान, मजदूर सभी के लिए कांग्रेस का यह 4 साल भाजपा से कहीं बेहतरीन और महत्वपूर्ण रहा है ।