
छेवारीपाली में बड़ा हादसा: मछली पकड़ने गए युवक की पानी में डूबकर मौत, ग्रामीणों ने अजगर पर
जताई आशंका?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सरिया तहसील के छेवारीपाली गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। गांव के 38 वर्षीय मिथिलेश सिदार की मछली पकड़ने दौरान पानी में डूबकर मौत हो गई। घटना जिस जगह हुई, वह स्थानीय भाषा में टार कहलाता है, जो गांव का बड़ा जलाशय है और ग्रामीण अक्सर यहीं मछली पकड़कर अतिरिक्त आमदनी करते हैं।
सुबह मिथिलेश रोज की तरह मछली मारने पानी में उतरे थे। कुछ देर बाद उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। आसपास मौजूद लोग उनकी आवाज सुन तो पाए, लेकिन जब तक वे वापस पहुंचे और गांव से अन्य लोगों को बुलाकर आए, तब तक मिथिलेश पानी में लापता हो चुके थे। खोजबीन के बाद उनका शव जलाशय के अंदर से निकाला गया। गांव में लंबे समय से चर्चा है कि इस जलाशय में कई बड़े
अजगर रहते हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने आशंका जताई कि पानी के भीतर मौजूद अजगर ने मिथिलेश को पैर से पकड़कर अंदर खींच लिया होगा। सरपंच प्रतिनिधि नरेश साहू ने बताया कि जलाशय में पहले भी अजगर दिख चुके हैं और संभावना है

कि उसी ने हमला किया हो। जलाशय के भीतर घना कमल, फैले हुए जाल और गाद होने से भीतर का हिस्सा बेहद जोखिमभरा माना जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि जैसे ही खोज शुरू हुई, पानी के भीतर हरकत हुई और अजगर वहां से सरक गया होगा। हालांकि यह कयास है, लेकिन घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग जलाशय के पास जाने से भी डर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि हो पाएगी।



