
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में एसपी रहे पुष्कर
शर्मा को आईबी में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे एसपी रहे पुष्कर शर्मा को भारत सरकार ने आईबी में असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्ति किया है। छत्तीसगढ़ के 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा कई पदो पर कार्य किये है। राज्य सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रिलीव कर दिल्ली भेज दिया। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुष्कर शर्मा लगभग 15 माह तक पुलिस कप्तान के रूप में कार्य किया।
छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा को केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्त किया है। राज्य सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर उन्हें रिलीव कर दिया है। अब वे राजधानी दिल्ली में अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे। यह नियुक्ति न केवल उनके करियर का बड़ा पड़ाव है बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यकुशलता
का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी है।
पटना से आईबी तक पुष्कर शर्मा का करियर
मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले पुष्कर शर्मा का सफर संघर्ष, प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रतीक है। सरकारी इंजीनियर पिता के साथ पलते-बढ़ते हुए उनकी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुई। इसके बाद वे कोटा पहुंचे, जहां उन्होंने 11वीं–12वीं के साथ आईआईटी की तैयारी पूरी की। उन्होंने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग में बीटेक किया और फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। चौथे प्रयास में 228वीं रैंक हासिल कर उन्होंने आईपीएस में जगह बनाई। उनकी यह सफलता युवा अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा मानी जाती है।
नक्सल मोर्चे पर निर्णायक कार्रवाई
नारायणपुर जैसे संवेदनशील नक्सल प्रभावित जिले में एसपी रहते हुए पुष्कर शर्मा ने कई बड़े नक्सल विरोधी अभियान को सफलतापूर्वक लीड किया। उनकी रणनीतिक योजना और नेतृत्व की वजह से कई महत्वपूर्ण ऑपरेशंस सफल हुए।
गांजा तस्कर नेटवर्क पर कड़ी कार्यवाही
सारंगढ़–बिलाईगढ़ में पदस्थ रहते हुए उन्होंने उड़ीसा बॉर्डर से संचालित बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की और कई कुख्यात तस्करी गिरोहों को तोड़ा। उनके प्रयासों की प्रदेश स्तर पर भी प्रशंसा हुई। गांजा तस्करी के पहले से लेकर आखिरी पाईंट तक पूरे नेटवर्क पर कार्यवाही से गांजा तस्करो का मनोबल टूटा।



