जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सावधान : पैसा पर ब्याज दुगुना का झांसा के शिकायतो के बाद अब बैको के एफड़ी में फर्जीवाड़ा उजागर?

सावधान : पैसा पर ब्याज दुगुना का झांसा के शिकायतो के बाद अब बैको के एफड़ी में फर्जीवाड़ा उजागर?

सावधान : पैसा पर ब्याज दुगुना का झांसा के शिकायतो के बाद अब बैको के एफड़ी में फर्जीवाड़ा उजागर?

एसबीआई के कियोस्क संचालक ने फर्जी एफड़ी बनाकर किया दो लाख रूपये का धोखाधड़ी!
पवनी के कियेस्क बैंक संचालक इमरान खान पर एफआईआर दर्ज
भारतीय स्टेट बैंक का दिया गया बांड़ पेपर निकला फर्जी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हुई धोखाधड़ी का शिकार,
बिलाईगढ़ पुलिस ने किया फर्जीवाड़ा पर एफआईआर,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के बिलाईगढ़ पुलिस थानार्न्तगत आने वाला पवनी में कियोस्क बैंक संचालक के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के फर्जी एफडी बनाकर दो लाखे रूपये का धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पिड़िता की शिकायत पर बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपी ईमरान खान के खिलाफ भादवि 420, 409, 467, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शशिलता डहरिया पति जयप्रकाश डहरिया ग्राम बरभाठा पवनी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की निवासी है उन्होने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा दिनॉक 12/11/2020 को ग्राम पवनी निवासी इमरान खान नाम व्यक्ति पवनी में ही भारतीय स्टेट बैंक का कियोस्क का शाखा खोला हुआ था उसके पास ग्राम पवनी और आस-पास के ग्रामीण लोग भारतीय स्टेट बैंक का कियोस्क का शाखा है सोच कर अधिकतर लोग अपना खाता खुलवाते थे और इमरान खान उन लोगो का खाता खोलता और रकम का जमा और निकासी करता है और बड़ी रकम का फिक्स डिपाजिट भी करता था ।

यह सोचकर वह भी दिनाँक 12/11/2020 को अपने पुत्र वैभव डहरिया एवं अंश डहरिया के नाम पर भारतीय स्टेंट बैंक शाखा बिलाईगढ़ में कियोस्क बैंकिंग अन्तर्गत संचालक इमरान खान से उसके पास जमा खाता खुलवाकर 1,00,000/- रूपये वैभव के नाम पर खाता में जमा की हूँ तथा अंश डहरिया के नाम पर खाता में 1,00,000/- रूपये जमा की हूँ। इस बात की जानकारी मुझे मिली कि उक्त दोनो बाँड फर्जी है, तथा इसमें कुल दोनो राशि 2,00,000/- अक्षरी दो लाख रूपये को कियोस्क बैंक संचालक इमरान खान के द्वारा गबन कर दिया गया है । इस बात की जानकारी शशीकला को तब हुई जब वह भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिलाईगढ़ के होम ब्रान्च में वेरिफिकेशन करायी । जिसके बाद वह पुलिस थाना बिलाईगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराने उपस्थित हुई । पिडिता शशीकला डहरिया ने बताया कि कि उक्त दोनों पालिसी में उसे कुल 401668 रूपये दिनांक 12/11/2033 तक प्राप्त होनी है । जिसे फर्जी खाता एंव फर्जी बांड़ पेपर बनाकर गबन कर लिया गया है।

पिड़िता शशीकला डहरिया की शिकायत पर बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपी ईमरान खान के खिलाफ भादवि 420, 409, 467, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। रिटायर्ड दादा ने दिये थे दोनो बच्चो को एक-एक लाख रूपये पिड़िता शशीकला डहरिया ने बताया कि वह गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का काम करती है उसके दो बच्चे है । उसके ससुर नान जी डहरिया शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हुये थे तो उसके दोनों बच्चों को एक- एक लाख रूपये दिये थे जिसे वह अपने पुत्र वैभव डहरिया एवं अंश डहरिया के नाम पर फिक्सि डिपाजिट रकम 2,00,000 रूपये (दो लाख रूपये) ग्राम पवनी के कियोस्क बैंक संचालक इमरान खान के कियोस्क
शाखा पवनी में जाकर रकम जमा की थी जिसका फिक्स डिपाजिट रकम का दो अलग-अलग बॉड पेपर भारतीय स्टेट बैंक कियोस्क शाखा पवनी का सील लगा पेपर दिया है । उक्त बॉड पेपर को आज दिनांक 09.10.2025 को भारतीय स्टेकट बैंक शाखा बिलाईगढ में जाकर चेक कराया तो बैंक वाले बताये कि उक्त बाउण्ड  पेपर फर्जी है ।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button