
जिला पंचायत चुनाव में मोहन पटेल ने आज बुदेली, डोमाडीह, झिलगिटार, परसदा, परसकोल क्षेत्र का किया दौरा
सारंगढ़ टाईम्स/गुडेली.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से कांग्रेस अधिकृत और युवा समाजसेवी मोहन पटेल ने आज अपने सहयोगियों के साथ में बुदेली, डोमाडीह, झिलगिटार, परसदा, परसकोल सहित कई गांवों को दौरा किया। मोहन पटेल ने अपने प्रचार के दौरान मतदाताओं को क्षेत्र विकास के बारे में चर्चा किया और विकास कार्य के संकल्प को जनता के समक्ष रखा। मोहन पटेल ने बुदेली, डोमाडीह, झिलगिटार, परसदा, परसकोल में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बात कही। ग्राम में प्रचार प्रसार के दौरान मोहन पटेल ने कहा कि वह सेवा का अवसर पाने पर पुरी तन्मयता के साथ कार्य करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों ने इस बार युवा और समाजसेवी चेहरे को जीताने का मन बनाया हुआ है। मोहन पटेल ने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र का विकास ही मेरा सबसे बड़ा उद्देश्य होगा। मोहन पटेल को अपने बीच पाकर ग्रामीणजन भी गदगद हुए और खुलकर आर्शीवाद भी दिया।