
पांच साल बाद लौटेगी गणतंत्र की रौनक, होगा रंगारंग आयोजन….

रायगढ़। कोरोना काल के बाद इस साल घरघोड़ा में गणतंत्र दिवस का उत्सव फिर से पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। लगभग पाँच साल बाद नगर में गणतंत्र दिवस की रौनक लौटने जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन और नगरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
एसडीएम घरघोड़ा दुर्गा प्रसाद अधिकारी बताया कि कोरोना काल से उबरते हुए इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरी गरिमा और शानदार ढंग से किया जाएगा। सभी शासकीय व अशासकीय संस्थानों में झंडारोहण के उपरांत नगर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। नगर के समस्त स्कूलों के विद्यार्थी रैली के रूप में जय स्तम्भ चौक पहुंचेंगे,
जहां एसडीएम द्वारा झंडारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात जय स्तम्भ चौक से रैली कारगिल चौक पहुंचेगी, जहां पुनः झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद रैली हाई स्कूल मैदान पहुंचेगी, जहां जनपद अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। हाई स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मार्चपास्ट के माध्यम से अतिथियों को सलामी दी जाएगी। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी, जो शासकीय योजनाओं और सामाजिक संदेशों को दर्शाएंगी।9



