जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़पूछता है सारंगढबिलाईगढ़

गौ माता सेवा समिति… जो कर रही गौ माताओं की निस्वार्थ सेवा………….

सारंगढ़
पिछले कई सालों से बडी समस्या जो पुरे प्रदेश में सबके सामने आती रही है वह है गौ वंशों का दिन रात सड़क में विचरण करना। यह समस्या प्रदेश के साथ साथ सारंगढ़़ नगर में भी है और प्रतिदिन लोग इन समस्याओं से दो चार होते रहते हैं। गौ माताओं का दिनरात सडक पर होने का मुल कारण है कि गौपालकों के द्वारा उन्हे लावारिस कर दिया जाना जो बेहद कष्टदायक बात है। कलयुग का काला सत्य यही है कि जब तक गायों से पालकों को लाभ मिलता है तब तक उनका उपभोेग किया जाता है लेकिन जैसे ही गायों से लाभ मिलना बंद हो जाता है तो वहीं से उन्हे लावारिस छोड़ दिया जाता है। स्थिति यहां तक है कि गायों से परेशान होकर कई बार एक शहर से दुसरे शहर उन्हे गाडियों में भर भर के किसी माध्यम से भेज दिया जाता है। मानव प्रजाति को सभी योनियों में श्रेष्ठता का दर्जा दिया गया है ऐसे में वह अपनी ईच्छानुसार प्रत्येक निर्णय लेने को सक्षम हैं लेकिन इस बीच कोई यह नही सोचता कि आखिर इन लावारिस गौ वंशों को मिल रहे कष्टों का निराकरण कैसे होगा। आए दिन उनके साथ दुर्घटना होते रहती है मानवों को दर्द और तकलीफ का फिर भी ईलाज हो जाता है लेकिन बेजुबान गौ वंशों के दर्द का अहसास कौन कर पाएगा। अन्य शहरों में फिर भी कई प्रकार से सेवा समितियां गौ वंशों की सेवा करती रही है और उनके कष्ट निवारण का प्रयास करती रही है। ऐसे में सारंगढ़ में भी गौ वंशों की तकलीफों को देखते हुए कुछ युवाओं के द्वारा एक समिति बनाई गयी। व्हाट्सप में समिति बनाने के बाद से लगातार यह समिति प्रयास करती रही है कि किसी तरह से इन गौ वशों की सेवा हो सके और उनके समस्याओं का निराकरण हो सके। सारंगढ़ में आए दिन बडे वाहनों के चपेट में ये गौ वंशी आते ही रहते हैं ऐसे में गौ सेवा नामक समिति से युवाओं द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर हर संभव प्रयास किया जाता है ताकि गायों का दर्द किसी ना किसी तरह कम हो सके। कोई दवाई की व्यवस्था कर देता है तो कोई आर्थिक सहयोग कर देता है। कुल मिलाकर थोड़े थोड़े सहयोग से सेवा कार्य गतिमान है। बहरहाल यह गौ सेवा समिति और उस सेवा समिति के सभी सदस्य गौ वंशों के सेवा के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं। दिन हो चाहे रात हो सामर्थ्यानुसार इस समिति के सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करते रहते हैं जो बेहद काबिलेतारिफ है। आज के समय में कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समुह ऐसे पुनीत कार्य करने मे अपना अमुल्य समय देता है तो उनका यह सराहनीय पहल निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। अगर आप भी सारंगढ़ क्षेत्र मंे गौ वंशों के लिए कुछ करने की ईच्छा रखते हैं और गौ सेवा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर गौ माता की सेवा करना चाहते हैं तो उक्त समिति के एक सदस्य का सम्पर्क सुत्र दिया जा रहा है जिसमे सम्पर्क कर के आप भी समुह से जुड सकते हैं। समिति के एक सक्रिय सदस्य का सम्पर्क सुत्र 8435448838 है जिसके माध्यम से आप गौ सेवा समिति से जुड़ सकते हैं। टीम सारंगढ़ टाईम्स की ओर से समिति के सदस्यों को शुभकानाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button