जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ नेशनल हाईवे 130बी में फोरलेन सड़क डीपीआर सर्वे हुआ फायनल…

रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ नेशनल हाईवे 130बी में फोरलेन सड़क डीपीआर सर्वे हुआ फायनल...

रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ नेशनल हाईवे 130बी में फोरलेन सड़क डीपीआर सर्वे हुआ फायनल…

चंदाई से हरदी तक बनेगा नया बाईपास रोड़,
भटगांव और सरसीवां नगर से गुजरेगा नेशनल
हाईवे,
एमएसव्ही इंटरनेशनल कंपनी कर रही है सर्वे
कार्य,
प्रभावित होने वाले खसरा की जानकारी किया
सार्वजनिक,
सड़क के दोनो छोर 100-100 मीटर हेतु होगा
भू-अर्जन,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ नेशनल हाईवे 130बी सड़क के फोरलेन बनाये जाने के सर्वे और डीपीआर का काम अब अंतिम चरण की ओर है। इस सर्वे कार्य को करने वाली कंपनी मेसर्स एमएसव्ही इंटरनेशनल कंपनी गुरुग्राम हरियाणा ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में प्रभावित होने वाले गांवो के खसरा नंबरो को सार्वजनिक कर दिया तथा सड़क के दोनो छोर 100-100 मीटर को लेकर सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस सूची के अनुसार सरसीवां और भटगांव के नगर से होकर नेशनल हाईवे गुजरेगा वही सारंगढ़ के चंदाई गांव से हरदी तक के लिये नया बाईपास रोड़ का प्रस्ताव इस सर्वे में किया गया है। डीपीआर फायनल होने के बाद टेंडर और अन्य कार्य को गति मिलेगा।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ नेशनल हाईवे 130बी के फोरलेन चौड़ीकरण करने के लिये सारंगढ़ और बिलाईगढ़ अनुविभाग के कई गांवो में जमीनो की खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस फोरलेन चौड़ीकरण का डीपीआर बनाने वाली कंपनी मेसर्स एमएसव्ही इंटरनेशनल कंपनी गुरुग्राम, हरियाणा के द्वारा टुण्डरी से लेकर हरदी तक के गांवो में प्रभावित होने वाले जमीन के खसरा नंबर की जानकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला प्रशासन को भेज दिया है जिसके बाद उक्त खसरा नंबरो को छोड़कर शेष खसरा नंबरो पर लगी खरीद-बिक्री की रोक को जल्द ही हटाया जा सकता है।

इस सूची के अनुसार नेशनल हाईेवे 130बी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के टुण्ड़री, पचरी, छिर्रा, बरभांठा, पवनी, दोमुहानी, बिसनपुर, पथरिया,बेलटिकरी,चुरेला,जमगहन,गिरसा,धोबनीडीह,रोहिना,भटगांव,झुमरपाली,टेडीभदरा,सेन्दुरस, खम्हरिया,गोपालपुर,पीपरडुला,सरसीवां,कोदवा,तिलाईपाली,तेन्दूभांठा,सेमरिया,भिनोदी,धाराशिव, पसरदा बड़े,छिंद,अचानकपाली,कुधरी,गोड़िहारी,हरिहरपाली,दुर्गापाली,चंदाई,खम्हारडीह,कुटेला,भोजपुर, पचपेड़ी,उधरा,कोतरी,रेड़ा होकर हरदी निकलेगी। इस गांवो के दोनो छोर पर स्थित जमीनो के 100-100 मीटर भूमि को चौड़ीकरण का कार्य किया जायेगा। इसके लिये दोनो छोर पर दिया गया भूमि पर प्रतिबंध लगा रहेगा और शेष भूमि को शीघ्र ही प्रतिबंध से मुक्त कर दिया जायेगा।

चंदाई से हरदी तक बनेगा नया बाईपास रोड़

सारंगढ़ के बिलासपुर रोड़ के पास चंदाई गांव के पास से रायगढ़ रोड़ पर स्थित हरदी गांव तक नया बाईपास रोड़ का प्रस्ताव इस डीपीआर में किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चंदाई से खम्हारडीह होते हुए कुटेला-भोजपुर होकर पचपेड़ी-उधरा से नेशनल हाईवे फोरलेन सड़क कोतरी,रेड़ा होकर हरदी निकलेगी जहा पर रायगढ़ रोड़ और रायपुर रोड़ के लिये बनी बाईपास रोड में यह समाहित होगी। इस हिसाब से हरदी रायपुर रोड़ और बिलासपुर रोड़ और रायगढ़ रोड़ का जंक्शन होगा। यहा पर ही तीनो दिशाओ की रोड़ मिलेगा। बिलासपुर रोड़ से रायगढ़ रोड़ का नया बाईपास बनने पर शहर के भीतर से गुजरने वाली भारी वाहनो का खेल खत्म हो जायेगा।

जमीन खरीदी-बिक्री पर हट सकता है प्रतिबंध,

फोरलेन सड़क के लिये डीपीआर सर्वे का कार्य लगभग फायनल होने के बाद प्रभावित गांवो के खसरा नंबर जिसको सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण किया जाना है उसकी सूची तय हो गई। ऐसे मे अब इन खसरा नंबरो को छोड़कर शेष खसरा नंबरो पर शासन के द्वारा लगाया गया खरीदी-बिक्री तथा डायर्वसन आदि का प्रतिबंध को शासन के द्वारा जल्द ही हटाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि भू-अर्जन आदि की कार्यवाही के पूर्व प्रतिबंध नही लगाये जाने से बड़ा खेल मुआवजा को लेकर हो सकता था। किन्तु किसी को कानो-कान खबर होने के पहले ही शासन ने जमीन की खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध कर भू- माफियाओ के अरमानो पर पानी फेर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button