
शराब की लत छुड़ाने पत्नी ने पति को भेजा नशामुक्ति केंद्र, 3 दिन बाद लौटे मौत की खबर के साथ जांच में जुटी पुलिस
सूरजपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना बाजार पारा मंडी रोड स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने नशामुक्ति केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं और हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शराब की लत छुड़ाने गए थे, लौटे मौत की खबर के साथ
बता दें कि मृतक का नाम विजय देवांगन (उम्र 36 साल) है जो की तेजपुर पोड़ी का रहने वाला था। उसे अत्यधिक शराब पीने की लत थी, जिसके चलते उसकी पत्नी ने उसे शराब की लत छुड़ाने के इरादे से 26 मार्च 2025 को सूरजपुर के इस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। लेकिन बीती रात परिवारवालों को अचानक फोन पर जानकारी दी गई कि विजय की तबीयत बिगड़ गई है। जब परिजन केंद्र पहुंचे, तो वहां विजय की मौत हो चुकी थी।
मृतक के चाचा और ससुर ने नशा मुक्ति केंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विजय को बांधकर पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने दावा किया कि विजय के शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे साफ होता है कि उसके साथ मारपीट की गई। कोतवाली थाना में पदस्थ निरीक्षक विमलेश दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मर्ग कायम कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
नशा मुक्ति केंद्रों पर उठे सवाल
इस घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्रों की व्यवस्थाओं और उनकी निगरानी को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। परिजन जहां केंद्र पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, वहीं पुलिस जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और सच्चाई क्या सामने आती है।