
CG.ठंड से बचने आग तापते समय 35 वर्षीय महिला की हीटर में झुलसने से हुई मौत…

सूरजपुर के ग्राम जोबगा में जहां 35 वर्षीय महिला की हीटर से आग तापते समय जलने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, जोबगा निवासी लीला बरवा पति रामदास (35 वर्ष) 14 नवंबर की रात आठ बजे घर में हीटर जलाकर ताप रही थी,
पति लौटा तो पत्नी को पाया झुलसा
जबकि पति गांव में ही धान बेचने गया हुआ था। पति जब देर रात वापस लौटा, तब उसे गंभीर रूप से झुलसा हुआ पाया। सूरजपुर चिकित्सालय से रेफर किए जाने पर उसे मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां 15 नवंबर की रात साढ़े 11 बजे उपचार के दौरान उसकी सांसें थम गई।



