
E-KYC नहीं कराने पर 1 लाख हितग्राहियों का राशन कार्ड ब्लॉक….

रायगढ़. शासन ने बीते करीब 2 साल में राशनकार्ड हितग्राहियों को करीब 5 बार समय दिया था, लेकिन इसके बाद भी अब तक ई केवायसी नहीं कराने वाले हितग्राहियों को राशन नहीं दिया जा रहा है. इनके राशनकार्ड को शासन ने होल्ड करते हुए ब्लॉक कर दिया है. ऐसे में इन हितग्राहियों को दिसंबर महीने का राशन नहीं मिल रहा है. यानी राशन पाने के लिए अब ई-केवाईसी करानी इनकी मजबूरी बन गई है. बता दें कि लगातार शासन की ओर से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत सभी राशन कार्डधारी सदस्यों का आधार अपडेट कराकर अपना ई-केवायसी अनिवार्य रूप से अपडेट कराने को कहा था. इसके लिए खाद्य विभाग भी लगातार पीडीएस दुकानों के माध्यम से राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया की थी, हालांकि यह प्रक्रिया वर्तमान में भी चल रही है. किंतु जिन्होने ई-केवायसी नहीं कराया है,
उनके राशन कार्ड को आनलाइन होल्ड करते हुए ब्लॉक कर दिया गया है. वहीं 10 दिसंबर के बाद से ई केवायसी नहीं कराने वाले सदस्यों का नाम हटाने की भी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए खाद्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. शासन से मिले निर्देश के बाद ईकेवायसी नहीं कराने वाले सदस्यों की सूची सभी राशन दुकान संचालकों को जारी कर दी गई है. राशन वितरण करने के पहले डेटा चेक किया जा रहा है, जिनका ई-केवायसी नहीं हुआ, उन्हें तत्काल अपडेट कराने कहा जा रहा है. अपडेट नहीं कराने पर राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में करीब 1 लाख हितग्राही ऐसे हैं, जिनके कार्ड ब्लॉक किए गए हैं, इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 85 हजार और शहरी क्षेत्रों में करीब 15 हजार हैं. दरअसल, ई-केवाईसी अभियान की शुरुआत फर्जी राशनकार्ड और डुप्लीकेट प्रविष्टियों को खत्म करने के मकसद से की गई थी. केंद्र सरकार ने सभी लाभार्थियों का आधार से प्रमाणीकरण अनिवार्य किया है, ताकि वास्तविक पात्रों को ही अनाज का लाभ मिल सके.
हजारों की संख्या में मुखिया भी हुए बाहर
मुख्य बात यह है कि जिनके नाम ऑनलाइन साफ्टवेयर में ब्लॉक किए गए हैं, उनमें हजारों की संख्या में ऐसे कार्ड धारक भी शामिल हैं, जिनके नाम पर राशन कार्ड जारी किए गए हैं.
25 अक्टूबर को थी अंतिम तिथि
दरअसल, बचे हुए सदस्यों को ई-केवायसी कराने के लिए अंतिम रूप से 10 अक्टूबर को नई तारीख दी गई थी, जिसके तहत 25 अक्टूबर तक समय सीमा निर्धारित की गई थी. किंतु इस समयावधि में भी कई हितग्राहियों ने ई-केवायसी नहीं कराई. रायगढ़ के जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि ई-केवायसी कराने के लिए लगातार शासन ने समय दिया था. जिन्होंने निर्धारित समयावधि में ई-केवायसी नहीं कराई है. उनके कार्ड को होल्ड करते हुए आनलाइन साफ्टवेयर में ब्लॉक किया गया है.



