जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

फ्लाईऐश लोड वाहन ने माजदा को मारी टक्कर, बाल बाल बचा चालक देर रात को साल्हेओना के पास हुई घटना…

फ्लाईऐश लोड वाहन ने माजदा को मारी टक्कर, बाल बाल बचा चालक देर रात को साल्हेओना के पास हुई घटना...

फ्लाईऐश लोड वाहन ने माजदा को मारी टक्कर, बाल बाल बचा चालक देर रात को साल्हेओना के पास हुई घटना…

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,

बीती रात को फ्लाईऐश लोड डंपर वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क किनारे खडी़ माजदा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद माजदा सड़क से उतरकर खेत की ओर घुस गया, वही फ्लाईऐश लोड डंपर वाहन भी क्षतिग्रस्त होने के बाद उसके चालक वाहन छोडकर फरार
हो गया है। गनीमत रहा कि माजदा वाहन के चालक नीचे उतर गया था और उसकी जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चंद्रपुर – सरिया मार्ग पर साल्हेओना के पास रात तीन बजे के आसपास माजदा वाहन क्र. सीजी 13 ए डबल्यू 8688 की पीछे की एक पहिया पंचर होने के बाद खडी थी।

उसके चालक नीचे उतरकर लघुशंका के लिए गया हुआ था। उसी दौरान चंद्रपुर की तरफ से आ रही फ्लाईऐश लोड डंपर वाहन क्र. सीजी 22 ए एफ 9900 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी बड़ी थी कि छड़ से भरी माजदा वाहन सड़क से उतरकर खेत में घुस गया। जबकि फ्लाईऐश लोड डंपर के सामने के बांए हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होते ही उसका चालक वाहन छोडकर फरार हो गया है। बताया जाता है कि फ्लाईऐश लोड डंपर काफी तेज गति से चल रही थी।
इस वजह से माजदा वाहन के पीछे हिस्से को ठोकर मार दिया। फिलहाल इस घटना की सूचना सरिया पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने दी है।

लगातार बढ़ रहे फ्लाईऐश लोड वाहनों से हादसे

क्षेत्र के ग्राम नौघटा व कटंगपाली में डोलोमाइट खदानों के गढ्डों की भू – भराव कराने के लिए फ्लाईऐश से पाटने के लिए बडे़ बडे़ उद्योगों से रायगढ़ के ट्रांसपोर्टर्स के वाहनों में फ्लाईऐश भेज रहे हैं। अधिक कमाई के चक्कर में फ्लाईऐश लोडेड वाहनों के चालक तेज गति में चलाने के कारण आए दिन सडक दुर्घटनाएं बढ़ रही है। इन वाहनों की ओवरलोड व गति की जांच न होने से चालकों की मनमानी बढ़ गई है।

बनने लगा है डेंजर जोन

एक महीने के भीतर सरिया थाना क्षेत्र के अलग – अलग जगह पर सड़क दुर्घटनाओं में दो बच्चों सहित चार लोगों की जान जा चुकी है। विश्वासपुर से लेकर भठली चौक सरिया तक वाहनों का भारी दबाव बढने से खतरनाक होने लगा है। हालांकि यातायात विभाग व पुलिस टीम ने मात्र एक दिन जांच अभियान चलाकर चुप्पी साध ली गई है। क्या कहते है टीआई.

"इस घटना की जानकारी नहीं मिली है, पुलिस टीम को भेजा जा रहा है। क्या स्थिति है देखकर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।”

प्रमोद यादव, टीआई, सरिया,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button