
रायगढ़ के कृषि विस्तार अधिकारी का मोबाइल हैक कर 2.61 लाख की ठगी…

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कृषि विस्तार अधिकारी के मोबाइल को हैक कर 2 लाख 61 हजार ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार लैलूंगा में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी फलेश्वर प्रसाद पैंकरा ने बताया कि एचडीएफसी बैंक की लैलूंगा शाखा में उनका खाता है।
12 जनवरी सुबह सवा 9 बजे के आसपास जब वो ड्यूटी जाने की तैयारी कर रहे थे तभी उनके मोबाइल पर एक संदेश आया। संदेश में अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से आरटीजीएस के माध्यम से 2 लाख और आईएमपीएस के माध्यम से 61 हजार कुल 2 लाख 61 हजार ऑनलाइन निकाल लिया है।
पीड़ित ने लैलूंगा पुलिस को सूचित किया और नेशनल साइबर क्राइम 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। कृषि विस्तार अधिकारी ने बताया कि अज्ञात ठग ने पहले उनके मोबाइल को हैक किया फिर पासवर्ड बदला। इसके बाद बैंक की निकासी सीमा को बढ़ाकर दो बार में कुल 2 लाख 61 हजार की राशि का आहरण कर लिया। इस घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत बैंक में आवेदन देकर अपना खाता होल्ड करा दिया है। साथ ही लैलूंगा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, जिस पर पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।



