10 साल से फरार 04 स्थाई वारंटीयो को भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा लम्बे समय से फरार स्थाई वारंटीयों को अधिक से अधिक पकड़कर माननीय न्यायालय पेश करने निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे एवं SDOP विजय ठाकुर महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे के नेतृत्व में आज दिनांक 29.01.2025 को लंबे समय से लगभग 10 वर्षों से विभिन्न प्रकरणों के कुल 04 फरार स्थाई वारंटियों को पकड़कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
जिसमें सुनील पिता दिनेश टंडन उम्र 21 साल साकिन देवरबोर थाना बिलाईगढ़, गोकुल प्रसाद पिता दीनदयाल निराला उम्र 45 साल साकिन बिसनपुर थाना बिलाईगढ़, रवि बंजारे पिता छेदीलाल बंजारे उम्र 18 साल साकिन जमगहन थाना भटगांव, रमेश कुमार पिता कुशराम भारद्वाज उम्र 22 साल साकिन गिरसा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छःग है। संपूर्ण कार्यवाही में भगवती प्रसाद कुर्रे थाना प्रभारी भटगांव, प्र.आर. एकराम सिदार,आरक्षक खेलावन बघेल,नरेन्द्र चंद्रा,शशिकांत खुटे, एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।