
सीएमओ भटगांव को निर्वाचन में दोबारा लापरवाही नहीं करने की मिली चेतावनी
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने सीएमओ भटगांव भूपेश सिंह को भविष्य में निर्वाचन कार्य में लापरवाही नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी है और यह चेतावनी उनके सेवा अभिलेख में दर्ज करने के लिए आदेश किया है। उल्लेखनीय है कि रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत भटगांव ने निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने के लिए सीएमओ भूपेश सिंह के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्य वाही के लिए प्रतिवेदन दिया गया था, जिसमें सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सीएमओ ने प्रतिवेदन का संज्ञान होने पर कार्य किया और सीएमओ के जवाब संतोषजनक नहीं होने के उन्हें चेतावनी दी गई है।