
रायगढ़ के रेलवे लाइन और स्टेशन से वायर समेत साढ़े 3 लाख का सामान चोरी…

रायगढ़. धरमजयगढ़ रेलवे लाईन में अज्ञात चोरों ने आंतक मचाया है. पहले लाइन से करीब ढाई लाख के तार और सामान की चोरी कर ली है. फिर स्टेशन से डेढ़ लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. मामले कीशिकायत पर धरमजयगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है. जानकारी के अनुसार नरेश दास महंत पिता बिकुनदास महंत 29 वर्ष ग्राम पंडरीपानी गेरसा थाना धरमजयगढ जिला रायगढ का रहने वाला है. प्रेमनगर धरमजयगढ में सेन्ट्रल ईस्ट रेल्वे ने रेल्वे लाईन में खम्भा लगाये गयें जिनमें तार बिछाया गया हैं. सुरक्षा हेतु जसबीर सिंह कबरवाल एजेन्सी को दिया गया हैं. एजेंन्सी में सिक्योरिटी सुपरवायजर का काम करता है. 01 जनवरी को सुबह 09 बजे डयूटी पर गया था कि रेल्वे लाईन के खम्भा क्रमांक 60/4 से 60/7 तक का तार नही था.
खंभा में लगे ओएचई वायर एवं अन्य फिटिंग्स सामाग्री की चोरी हुई हैं. शंका हैं कि किसी अज्ञात चोर 31 दिसंबर से 01 जनवरी 2026 के मध्य रात में रेल्वे खम्भा क्रमांक 60/4 से 60/7 तक में लगे वायर और अन्य फिटिंग्स सामाग्री को चोरी कर लिया हैं. अज्ञात चोर ने खंभा न. 60/4 से खंभा न. 60/7 तक खंभा में लगे रेल्वे के तार एवं लगे सामान सहित चोरी कर लिया गया हैं. जो करीब 2 लाख 57 हजार 356 का है.
चोर ने केटनरी वायर 220 मीटर, केटनरी स्पालाईस 02 नग, कानेक्ट स्पालाईस 01 नग, कापर ड्रापर 6.29 कि.ग्रा. स्टीडी आर्म 02 नग, कान्टेट क्लिप 24 नग, केटनरी क्लिप 24 नग, स्विवेल क्लिप 02 नग, एटी जम्पर 50 एमएम 9 मीटर, सी जम्पर 50 1.70 मीटर, सिंगल सस्पेशन क्लिप 01 नग को पार कर दिया है. रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.



