
CG.आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, कई मवेशियों की भी गई जान
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला. बलरामपुर जिले में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई मवेशियों की भी जान चली गई. इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है.
जानकारी के मुताबिक, वाड्रफनगर विकासखंड के मझौली, जोगियानी और सुलसूली गांव में आज अचानक मौसम बदला और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से ग्राम मझौली निवासी 11 वर्षीय दयाराम अगरिया और जोगियानी निवासी 30 वर्षीय श्रीराम पण्डो और 13 वर्षीय रोहित पण्डो की मौत हो गई. श्रीराम और रोहित दोनों पिता-पुत्र हैं. वहीं चार मवेशियों और 12 बकरियों की भी मौत हो गई. साथ ही कई मवेशी घायल हुए हैं सुलसुली में एक फेरी वाला भी आकाशीय बिजली की चपेट में आया है, जिससे वह घायल हो गया. उन्हें वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है.