
जशपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खड़े
ट्रेलर से टकराई 5 की मौत, टक्कर में एक ही गांव के पांच लोगों की मौके पर मौत

एनएच-43 पतराटोली के पास हुआ देर रात का दर्दनाक हादसा
कार कुनकुरी से जशपुर की ओर जा रही थी, ट्रेलर सड़क किनारे खड़ा था
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे, पहचान की प्रक्रिया जारी
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/जशपुर,
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा घटा जिसमें एक ही गांव के पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा एनएच-43 पतराटोली के पास तब हुआ, जब तेज रफ्तार से जा रही एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, कार कुनकुरी से जशपुर की ओर आ रही थी। रास्ते में पतराटोली के पास खड़े ट्रेलर से अचानक उसकी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और किसी को भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद दुलदुला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मदद से शवों को वाहन से
बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मृतक जशपुर जिले के चराईडांड़ इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं
कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त
जशपुर जिले में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। कटनी–गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच युवकों
की मौके पर ही मौत हो गई।
ये हैं मृतकों के नाम
मृतकों के नाम राधेश्याम यादव (26), पिता रामप्रसाद यादव, उदय कुमार चौहान (18), पिता कृष्ण चौहान, सागर तिर्की (22), पिता रफेल तिर्की, अंकित तिग्गा (17), पिता दिलीप तिग्गा और दीपक प्रधान (19), पिता अमर प्रधान हैं। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। गांव में शोक की लहर है।



