जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में आवारा कुत्तो का खौफ : शहर में एक ही दिन में आठ लोगो को काटा!

सारंगढ़ में आवारा कुत्तो का खौफ : शहर में एक ही दिन में आठ लोगो को काटा!

सारंगढ़ में आवारा कुत्तो का खौफ : शहर में एक ही दिन में आठ लोगो को काटा!

नगर पालिका और पशु विभाग एक दूसरे का मामला बता रहे?
अटल परिसर के आसपास की घटना
आवारा कुत्तो की लगातार हो रही बढ़ोत्तरी,
बड़े-बुजुर्ग तथा छोटे बच्चो को निशाना बना रहे है कुत्ते का झुंड़,
छोटे बच्चो को सावधान और सर्तक रखने की आवश्यकता,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
जिला मुख्यालय सारंगढ़ में आवारा कुत्तो का खौफ से शहरवासी सहमे हुए है। शनिवार की शाम को आवारा कुत्ते ने आठ से अधिक लोगो को काट दिया। सभी का प्रारंभिक ईलाज जिला चिकित्साल्य सारंगढ़ में किया गया है। वही कुत्ते को पकड़ने का निर्देश उच्चाधिकारियो के द्वारा दिये जाने के बाद भी अभी तक सफलता की जानकारी अप्राप्त है। वही नगर पालिका और पशु विभाग एक दूसरे पर जवाबदारी डाल रहे है। वही जानकारो ने बताया कि शहर मे आवारा कुत्तो
की संख्या लगातार बढ़ रही है और झुंड़ में लगातार आम नागरिको पर हमले किया जा रहा है। सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में आवारा कुत्तो को लेकर लगातार शिकायते आ रही है। करीब दो-तीन माह से आवारा कुत्तो की गतिविधियो से छोटे बच्चो और बुर्जुगो को खतरा पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि 13 सितंबर शनिवार की शाम को अटल परिसर और तुर्की तालाब गार्डन के आसपास आवारा एक कुत्ते ने लगभग आठ लोगो को काट खाया।

जिसके कारण से शहर के दहशत का वातावरण बन गया। आधा घंटे के अंदर जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में 8 मरीज प्रारंभिक ईलाज के लिये पहुंचे जिसके बाद हरकत में आया प्रशासन ने नगर पालिका के कर्मचारियो को इस मामले मे आवारा कुत्ते को पकड़ने का निर्देश दिया किन्तु आज भी उक्त आवारा कुत्ता नगर पालिका की पकड़ से बाहर था। वही बताया जा रहा है कि बीते कुछ माह से सारंगढ़ शहर में आवारा कुत्तो की संख्या मे काफी बढ़ोत्तरी हुई है तथा झुंड बनाकर आवारा कुत्ते बकरी के बच्चे तथा गाय के बच्चे पर हमला करते थे। किन्तु अब छोटे बच्चे तथा बुजुर्गो पर भी हमला करना शुरू कर दिये है। शनिवार की शाम को सारंगढ़ में अटल परिसर के पास खेल
रहे बच्चो पर एक आवारा कुत्ता ने हमला कर दिया तथा कुछ बच्चो के पैर को काट दिया

जिससे चीख पुकार मच गया। आवारा कुत्ते के हमले से आठ से अधिक लोग जख्मी हो गये तथा सारंगढ़ अस्पताल मे अपना ईलाज कराये है। आवारा कुत्ते के काटने से कौन-कौन हुए जख्मी इस संबंध में जिला चिकित्सालय सारंगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 7 बजे 8 लोग कुत्ते के काटने से जख्मी होकर सारंगढ़ जिला चिकित्सालय उपचार के लिये आये थे। जिसमें श्रीमती सुषमा (62वर्ष), मनीष कुमार (7वर्ष), रजत अग्रवाल (9वर्ष), महेत्तर (45वर्ष), पप्पू यादव (18वर्ष), अवनी सिदार (7वर्ष), राजू (50वर्ष), राकेश जाटवर (32वर्ष) है। इन सभी को प्रारंभिक ईलाज के बाद छुट्‌टी दे दिया गया। बड़े-बुजुर्ग तथा छोटे बच्चो को निशाना बना रहे है आवारा कुत्ते? सारंगढ़ शहर में लगातार आवारा कुत्तो का आतंक बढ़ते जा रहा है। नगर पालिका सारंगढ़ के उदासीन रवैया होने के कारण से छोटे बच्चो तथा बुर्जुगो को आवारा कुत्तो से हमले का डर बना रहता है।बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तो का झुंड़ मवेशियो के बच्चो पर भी हमला कर रहे है जिससे पिड़ित मवेशियो को व्यवहार भी परिर्वतन हो गया है। दो माह पूर्व आवारा कुत्तो ने
अग्रसेन भवन के पास बकरी के बच्चे पर हमला कर दिया था जिसे स्थानीय निवासियो ने बचाया था। भाजपा नेता अरविंद हरिप्रिया ने इस मामले को लेकर तात्कालिक एसडीएम प्रखर चंद्राकर और नगर पालिका सीएमओ को अवगत कराकर आवारा कुत्तो के मामले पर पहले करने की मांग भी किया था। वही अब आवारा कुत्तो को आतंक लगातार बढ़ रहा है। ऐसे मे सारंगढ़ मे आवारा कुत्तो को धर-पकड़ करने का अभियान चलाने की आवश्यता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button