
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना का लाभ विद्वार्थियों को- सीता चिंता पटेल
जिला पंचायत के योजना समिति, संचार समिति, कृषि समिति एवं स्वच्छता समिति सदस्य व कांग्रेस की ऊर्जावान नेत्री श्रीमती सीता चिंता पटेल ने प्रेस के माध्यम से कांग्रेस सरकार की तारीफ में कसीदे पढे। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की जीर्ण-शीर्ण शालाओं में मरम्मत एवं जीर्णोद्धार करने हेतु मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना अंतर्गत कुल 29158 शालाओं की प्रविष्टि विभागीय पोर्टल में की गई है। इन शालाओं के मरम्मत
एवं जीर्णोद्धार करने हेतु राशि रुपए 2132.86 करोड़ की लागत आएगी। वर्तमान में उक्त योजना अंतर्गत 459.48
करोड़ प्रथम किस्त के रूप में जारी की जा चुकी है। इस कार्य हेतु निर्माण एजेंसी का निर्धारण जिला कलेक्टर के
द्वारा किया जा रहा है। इस योजना अंतर्गत किए जा रहे मरम्मत एवं जीर्णोद्धार शालाओं में शासन के निर्देशानुसार
शाला भवनों के रंग-रोगन में केमिकल पेंट के स्थान पर गोबर से निर्मित पेंट का उपयोग जा रहा है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के इस कदम से प्रदेश में अध्ययनरत विद्वार्थियों को लाभ होगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य सीता चिंता पटेल के द्वारा कही गई।