
सारंगढ़ के युवक से आनलाईन जॉब प्रमोशन के नाम 6 लाख से अधिक रूपये का धोखाधड़ी,
जशपुरकछार के भवानी आदित्य हुए ठगी का शिकार,
टास्क पूरा करने पर प्राफिट देने के नाम पर किया ठगी,
कोसीर पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पुलिस के द्वारा जन-जागरूकता के लिये चलाया जा रहा सायबर जागरूकता अभियान का कोई भी असर आम नागरिको मे देखने को नही मिल रहा है। कोसीर पुलिस थानार्न्तगत आने वाला जशपुरकछार के निवासी भवानी आदित्य को आनलाईन जॉब में प्राफिट देने के नाम पर 6 लाख रूपये से अधिक की रकम ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कोसीर पुलिस ने अज्ञात खाताधारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भवानी कुमार आदित्य पिता मनोज कुमार आदित्य
उम्र 31 साल साकिन जशपुर कछार थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी है उन्होने बताया कि दिनांक 15.08.2025 को वह अपने फोन पर टेलीग्राम चला रहा था उसमें दीपिका नाम की किसी व्यक्ति से टेलीग्राम में बात कर रहा था जो बतायी कि आनलाईन जॉब प्रमोशन में आपको टास्क पुरा करने पर उसमें प्राफिट मिलता है आप भी करोगे तो आपको भी प्राफिट मिलेगा बोल रही थी और गोदरेज होम प्रापटी नाम से एक लिंक भेजा जिसे वह खोलकर अपना बैंक संबंधी पूरी जानकारी सबमिट किया हूं । दिनांक 15.08.2025 को मुझे टास्क दिया गया जिसे भवानी द्वारा पुरा करने पर उसे 1,000 रूपये का फायदा हुआ फिर कंपनी के कहने पर वह 10,000 रूपये डाला उसमें उसको 16000 रू का प्राफिट हुआ
फिर 24000 रूपये डालने को बोला गया जिसमें उसको 36000रू का प्राफिट हुआ फिर कंपनी द्वारा दिनांक 22.08.2025 को 53956 रूपये का डिपोजिट उसके द्वारा करवाया गया उसके बाद गोदरेज प्रापर्टी आईडी में उसका बैलेंस निगेटिव दिखाने लगा फिर कंपनी द्वारा पुन: बोला गया कि आपको 5,58,993 रूपये डिपोजिट करवाने पर 13,55,786 रूपये का प्राफिट होगा कहने पर उसके द्वारा साहिल नाम का एक अकाउंट नंबर दिया गया जो IDBI बैंक का खाता धारक था जिसमें उसने दिनांक 30.08.2025 के 12.17 बजे IDFC फर्स्ट बैंक सारंगढ जाकर उसके द्वारा दिये गये अकाउंट नंबर में उसने IDFC फर्स्ट बैंक खाता नंबर से 5,58,993 रूपये डलवाया हूं । जिसके बाद कंपनी द्वारा कुल 13,55,786 रूपये का प्राफिट हुआ है उसे निकालने के लिए बोला गया और थोड़ी देर बाद कंपनी का
उसका आईडी को होल्ड कर दिया गया और बोला जा रहा है कि आप पुरे पैसे का 30 प्रतिशत टेक्स पे करो और साथ ही 4,49,000रू भी जमा करना होगा उसके बाद आप अपना पैसा विड्राल कर लो कहकर टेलीग्राम में मैसेज किया है बाद में मुझे पता चला कि उसके साथ ठगी हो रहा है। इस संबंध में भवानी ने दिनांक 31.08.25 को 1930 में साईबर शिकायत किया हूं ।
कोसीर पुलिस ने अज्ञात खाताधारक के खिलाफ बीएनएस की धारा 66D तथा
318(4) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।