Uncategorized

SARANGARH NEWS  : पत्नी को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरण करने वाले पति के खिलाफ अपराध दर्ज, कनकबीरा पुलिस चौकी का मामला,

SARANGARH NEWS  : पत्नी को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरण करने वाले पति के खिलाफ अपराध दर्ज, कनकबीरा पुलिस चौकी का मामला,

SARANGARH NEWS  : पत्नी को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरण करने वाले पति के खिलाफ अपराध दर्ज, कनकबीरा पुलिस चौकी का मामला,

करगीपाली के कमल पटेल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध,
मृतिका पत्नी ने जहर सेवन करके किया था आत्महत्या,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ के अर्न्तगत आने वाला कनकबीरा पुलिस चौकी के ग्राम करगीपाली मे पत्नी को जहर सेवन कर आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरण करने वाले कमल पटेल के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने बीएनएस की धारा 108 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी कनकबीरा द्वारा मर्ग क्रमांक 109/2024 धारा 194 बीएनएसएस की सम्पूर्ण जांच पर पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी नायब तहसीलदार राम लखन चौहान सरायपाली के द्वारा किया गया। पंचनामा का कथन एवं मर्ग जांच दौरान मृतिका बीना पटेल निवासी करगीपाली के माता-पिता के कथन तथा पीएम रिपोर्ट पर से पाया गया कि मृतिका को उसके पति आरोपी कमल पटेल के द्वारा जुलाई 2024 में अषाढ़ रथ यात्रा के पूर्व से मारपीट कर प्रताडित करता था और उसके मायके ग्राम बरपाली बच्चे सहित पहुंचा दिया था। मृतिका को सामाजिक बैठक कर आरोपी के द्वारा अपना ग्राम करगीपाली बच्चे सहित वापस ले आया था।

उसी दौरान आरोपी कमल पटेल ग्राम सुदरागढ़ के एक लड़की से प्रेम संबंध रहने से मृतिका द्वारा मना करने
पर कमल पटेल के द्वारा मृतिका को प्रताडित कर मारपीट करना एवं लड़की को भगा कर ले जाने के कारण ही मृतिका जहर सेवन करने से मृत्यु हुआ है। 14 अक्टूबर 2024 को मृतिका के द्वारा कीटनाशक दवा का सेवन करके आत्महत्या कर लिया गया था।इस आत्महत्या के लिये आरोपी के द्वारा मृतिका को मारपीट कर प्रताडित कर आत्महत्या करने के लिए विवश कर दुष्प्रेरण करना अपराध धारा 108 बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी कमल पटेल के विरुद्ध बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button