
अपनी जमीन को पाने के लिये दफ्तरो की चक्कर काट रही है बुजुर्ग किसान परिवार? सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का मामला
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के बिलाईगढ़ विकासखंड़ क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर के बुजुर्ग परिवार कृषक अपने हक की जमीन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है। पटवारी और तहसील कार्यालय में आवेदन देने के बाद कोई सुनवाई न होने पर आखिर कार कलेक्टर जनदर्शन में अपनी शिकायत करने पहुंची है।
दरअसल बुजुर्ग महिला का कहना की आवेदक लक्ष राम खैरवार दयालपुर की कृषि भूमि
को हल्का नंबर 17 की पटवारी रजनी आरमो द्वारा आवेदक के भाई बुदुराम को नामांतरण करने का आरोप लगाया जा रहा है एवं पटवारी द्वारा कोई भी दस्तावेज मांगने पर ही दिया जा रहा है, लगातार घुमाया जा रहा है।
वही आवेदक द्वारा बोया फसल को उसके भाई के बेटे बुद्धुराम द्वारा बलपूर्वक ट्रैक्टर द्वारा जोताई कर दिया जाता है वही पकी हुई फसल को काट कर ले जाने और मारपीट धमकी जैसे संगीन आरोप आवेदक द्वारा लगाया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित परिवार जनदर्शन में कलेक्टर से न्याय की गुहार करते हुए आवेदन दिया है।