जमीन - खरीदी बिक्रीजिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़रायगढ़

नालंदा परिसर साबित होगा मील का पत्थर – कैलाश नायक

नालंदा परिसर साबित होगा मील का पत्थर - कैलाश नायक

नालंदा परिसर साबित होगा मील का पत्थर – कैलाश नायक

न्युज
भारतीय जनता पार्टी के नेता और जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक ने प्रेस के माध्यम से कहा कि आज रायगढ़ मे प्रदेश के सबसे बडे नालंदा परिसर का भुमिपूजन सम्पन्न जो पुरे रायगढ़ वासियों के लिए गर्व का विषय है। इस परिसर में जहां स्मार्ट लाईब्रेरी और आधुनिक तकनिकी सुविधाएं होंगी तो वहीं 24 ईनटु 7 वाई फाई, इंटरनेट की सुविधा भी उक्त परिसर में युवाओं को मिलेगी। किड़स लाईब्रेरी के साथ स्मार्ट कक्षाओं का संचालन भी नालंदा परिसर में होगा। स्मार्ट इंटरनेट के साथ साथ डीजिटल संसाधनों का लाभ भी नालंदा परिसर आने वाले युवाओं को मिलेगा। इंटरेक्टिव मेन आर्टिाफिशियल इंटिलिजेंस सिस्टम का लाभ भी प्रतियोगी परिक्षाओं में मेहनत करने वाले युवाओं को मिलने जा रहा है। नालंदा परिसर वास्तव में ज्ञान आधारित समाज की ओर एक बढता हुआ कदम है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय और रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी के दुरदर्शी सोच का लाभ आने वाले वर्षों में रायगढ़ के जनमानस को मिलने वाला है। यह नालंदा परिसर वास्तव में युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। रायगढ़ जिले के साथ साथ आसपास के सभी लाखों छात्र छात्राओं को नालंदा परिसर भुमिपूजन की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button