
CG. ट्रांसफॉर्मर को चोरी छुपे बेचने का प्रयास, कबाड़ी वाले सहित 3 पर केस दर्ज…
बसना,
बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम धुमाभांठा में ट्रांसफॉर्मर को चोरी छुपे बेचने का प्रयास करते दो लोगों सहित कबाड़ी वाले के खिलाफ थाने में शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोप है की दोनों आरोपी ट्रांसफॉर्मर को बेचने के लिए कबाड़ी वाले को घर बुलाये थे. गाँव के गणेश राम पटेल ने इसकी शिकायत दर्ज करायी है. गणेश राम पटेल पिता स्व. श्रीपती पटेल निवासी ग्राम धुमाभांठा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है
कि 03 अगस्त को दोपहर लगभग 12:30 बजे उसके घर के समीप में श्रीराम के घर के पीछे ट्रेक्टर जाने के रास्ते में धुमाभांठा के प्रेमलाल पटेल और श्रीराम पटेल एक ट्रांसफॉर्मर को रसोडा के कबाडी का काम करने वाले धनेश्वर साहू के पास विक्रय बेचने के लिए उसे बुलाये थे. विद्युत ट्रांसफार्मर को प्रेमलाल पटेल व श्रीराम पटेल द्वारा चोरी से विक्रय किया जा रहा था. गांव में आसपास के लोगों को बुलाने पर प्रेमलाल पटेल वहां से भाग गया तथा कबाडी वाले को गांव वाले बिठाकर रखे थे. मामले की रिपोर्ट पर तीनों आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 303(2),317(2),3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है.