जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

डोंगरीपाली स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण विवादों में, भूमि पूजन के 4 माह बाद भी निर्णय नहीं — वन विभाग और स्वास्थ विभाग के बीच उलझा मामला

डोंगरीपाली स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण विवादों में, भूमि पूजन के 4 माह बाद भी निर्णय नहीं — वन विभाग और स्वास्थ विभाग के बीच उलझा मामला

डोंगरीपाली स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण विवादों में, भूमि पूजन के 4 माह बाद भी निर्णय नहीं — वन विभाग और स्वास्थ विभाग के बीच उलझा मामला

डोंगरीपाली (छत्तीसगढ़): क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से डोंगरीपाली में प्रस्तावित सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन दिनांक 7 जनवरी 2025 को प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी द्वारा विधिवत रूप से किया गया था। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

भूमि पूजन के पश्चात आरआई एवं पटवारी द्वारा निर्धारित भूमि को मौके पर दिखाया गया, जिसके बाद ठेकेदार ने निर्माण कार्य प्रारंभ किया। फाउंडेशन स्तर तक निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका था, लेकिन तभी वन विभाग ने हस्तक्षेप करते हुए यह दावा किया कि जिस भूमि पर कार्य हो रहा है, वह वन विभाग की भूमि है। आश्चर्य की बात यह रही कि भूमि पूजन के समय या उसके तुरंत बाद वन विभाग की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्य पूरी प्रक्रिया और प्रशासनिक स्वीकृति के साथ आरंभ हुआ था, जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं थी। अब जबकि चार माह से अधिक समय बीत चुके हैं, निर्माण कार्य पूर्णतः ठप पड़ा है और आज तक शासन या प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है।

इस असमंजस की स्थिति के चलते न केवल निर्माण रुका हुआ है, बल्कि क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवा की उम्मीदें भी अधर में लटक गई हैं। जनप्रतिनिधियों ने शासन से मांग की है कि संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर इस विषय पर तत्काल निर्णय लिया जाए, जिससे डोंगरीपाली के लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button