
पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर जनपद सभापति विक्की विजय पटेल ने उठाया मामला
कांग्रेस नेता ने उठाया पर्यावरण हित का मामला
सारंगढ़.
सारंगढ़ जनपद पंचायत सदस्य एवं सभापति (वन पर्यावरण एवं राजस्व) विजय विक्की पटेल ने आज वन क्षेत्र में हो रहे अवैध पेड़ों की कटाई व तस्करी को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जनपद सदस्य ने एसडीएम प्रखर चंद्राकर को ज्ञापन सौंपते हुए उल्लेख किया कि सारंगढ़ अंचल में लगातार अज्ञात व्यक्तियों की द्वारा इमारती, अर्जुनी, औषधिय पेड़ों की कटाई करवाकर तस्करी किया जा रहा है, वन विभाग को जानकारी होने के बावजूद वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस पर कार्यवाही करने की बजाय तस्करी मामले में संलिपित नजर आ रहे हैं। दैनिक अखबार सारंगढ़ टाइम्स में प्रकाशित खबर में वन विभाग के एक सरकारी कर्मचारी की गाड़ी जिसमें छत्तीसगढ़ शासन दिखाया हुआ है जिसका गाड़ी नंबर सीजी 02 ए यू 2096 है, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला एवं शक्ति जिला के बॉर्डर पर खड़ी हुई है,
उसके बगल में औषधि अर्जुन पेड़ की लकड़ी लोडिंग होकर निकल रही थी, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी मुखबधीर होकर खड़े हुए थे जो की वन विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल पैदा करता है अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए, जांच कर कर दोषियों पर कार्यवाही करने की कृपा करें। उक्त आवेदन जनपद पंचायत सभापति विजय विक्की पटेल के द्वारा सारंगढ़ अनुभवभागीय अधिकारी प्रखर चंद्राकर को सौंपा गया।
गौर करने योग्य बात है कि सारंगढ़ क्षेत्र में लगातार पेड़ो की अवैध कटाई व की तस्करी की खबरें आ रही है जिसमें कई असामाजिक तत्व भी संलिप्त होने की खबरें छनकर आ रही है। भाजपा सरकार आने के बाद जिस प्रकार से पेड़ों की अवैध कटाई व लकड़ी की तस्करी अपने चरम पर है उसे ऐसा प्रतीत होता है कि सुशासन की सरकार में कानून का भय समाप्त होता जा रहा है। बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इमारती लकड़ी, अर्जुनी लकड़ी, औषधिय लकड़ी के लगातार तस्करी पर लगाम लगा पाता है या नहीं।