जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

SARANGARH NEWS 3 दिनों से लापता था  तहसीलदार के ड्राइवर  मिली लाश …..

SARANGARH NEWS 3 दिनों से लापता था  तहसीलदार के ड्राइवर  मिली लाश .....

 SARANGARH NEWS 3 दिनों से लापता था  तहसीलदार के ड्राइवर  मिली लाश …..

सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल न्युज / एसटीडी न्युज .
सारंगढ़ बिलाईगढ़
बताया  जा रहा है की  मृतक प्रीतम निषाद दो माह पहले तहसीलदार कमलेश सिदार के साथ ड्राइवर का काम कर रहे था। वह पूर्व एसडीएम बिलाईगढ़, सीएमओ भटगांव अन्य तहसीलदार के साथ भी ड्राइवर का काम कर चुका हैं।

मृतक ने कई लोगों से कर्ज लिया था

दो माह पहले शराब के नशे में एसडीएम ऑफिस के सामने सो जाने की वजह से तहसीलदार कमलेश सिदार ने शराब नहीं पीने की समझाइश दी थी, जिसके बाद वह काम पर नहीं आ रहा था। जानकारी के मुताबिक, मृतक ने कई पटवारी, चपरासियों और अन्य लोगों से कर्ज भी लिया हुआ था, जिससे वह परेशान चल रहा था। इसी परेशानी की वजह से आए दिन शराब का सेवन भी कर रहा था।

मौत का कारण प्रथम दृष्टिया शराब सेवन ही बताया गया है। सरसीवां  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा। सरसीवां पुलिस ने बताया कि जांच में किसी भी प्रकार की शरीर में चोट के निशान नहीं मिले हैं।

परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि वह तीन दिनों से घर नहीं जा रहा था आसपास के गांव में शराब पीकर घूम रहा था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button