जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सरायपाली : पति पत्नि को घर अन्दर बंधक बनाकर गहने व नगदी रकम लूट लिए नकाबपोश

सरायपाली : पति पत्नि को घर अन्दर बंधक बनाकर गहने व नगदी रकम लूट लिए नकाबपोश

सरायपाली : पति पत्नि को घर अन्दर बंधक बनाकर गहने व नगदी रकम लूट लिए नकाबपोश

85 हजार रूपये के गहने और नगदी की लूट,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सरायपाली,
सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम बिजातीपाली में दो अज्ञात नकाबपोश ने घर के अन्दर पति पत्नि को बंधक बनाकर उनके घर से गहने व नगदी रकम लूटकर फरार हो गए, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ग्राम बिजातीपाली निवासी संतराम पटेल ने बताया कि 06 जुलाई 2025 के रात्रि वह अपने घर के दरवाजा खिड़की बंद कर अपने पत्नि के साथ एक कमरा में मच्छरदानी लगा करके सोया था, इसके बाद रात्रि लगभग 03:15 बजे बाथरूम करने के बाद फिर से सो गया. लेकिन इसी दौरान लगभग 03:30 बजे दो अज्ञात उनके कमरा में आये और संतराम के मच्छरदानी को खींच दिए, जिससे संतराम जागा तो अचानक उसके सामने में दो अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे, जो काला-काला रंग के कपड़े पहने थे तथा नकाब लगाये थे, इसमें से एक व्यक्ति ने चाकू तथा पिस्तौल जैसा कोई सामान पकड़ा था, जिसने संतराम के मच्छरदानी को फाड़ दिया.

इसी बीच संतराम ने जब अपने आप को बचाने का प्रयास किया तो तभी चाकू से उसके
बायें हांथ के तर्जनी ऊंगली कट गया, और काफी खून निकलने लगा, इसपर जब संतराम जोर जोर से चिल्लाया तो बगल में सोयी उसकी पत्नि जाग गई. इसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने संतराम को पकड़कर परछी में रखे तखत में लाकर बैठा दिया और पीछे तरफ से उसके दोनों हाथो को खाकी रंग के सेलो टेप से लपेटकर बांध दिया. दूसरे व्यक्ति ने संतराम की
पत्नी को डरा धमका कर पहने हुये सोने के माला 20 वर्ष पुरानी इस्तेमाली वजनी लगभग 02 तोला को निकाल लिया और दोनों को परछी के तखत के पास धमकाने लगे कि किसी को घटना के संबंध में बताओगे तो ठीक नही होगा. इसी बीच डर के कारण हम दोनों को किसी प्रकार की जान माल की खतरा न हो इसलिए संतराम की पत्नि ने कान में पहने सोने की लटकन 02 नग पुरानी इस्तेमाली वजनी 06 ग्राम को भी निकाल कर उन लोगों

को दे दिया. इस तरह कुल वजनी 02 तोला 06 ग्राम कीमती 25,000 रूपये को लूट कर आंगन की सीढ़ी से होकर छत के तरफ से अज्ञात लुटेरे बाहर भाग गये. इसके बाद दोनों पति पत्नि मुख्य दरवाजा को खोलकर बाहर जाकर चिल्लाये, तब तक दोनो सड़क की ओर से पैदल भाग गये थे. घटना के बाद संतराम जब अपने घर के दूसरे कमरा में रखे लकड़ी के आलमारी को चेक किया तो वहां एक दिन पहले 05 जुलाई 2025 को इंडियन बैंक से लाकर रखे 60,000 रूपये भी नही था.इस प्रकार अज्ञात व्यक्तियों ने रात्रि को घर अंदर छत की ओर से घुंसकर कुल 85,000 रूपये की सम्पत्ति चोरी व लूट कर ले गये. मामले की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्ति नकाबपोश के विरुद्ध अपराध धारा 3(5)-BNS,
309(6)-BNS, 331(6)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button