
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में सेजेस के 36 पदो पर शिक्षक संविदा भर्ती को कलेक्टर ने किया निरस्त !
36 पदो के लिये 10 जनवरी को आयोजित हुआ था इन्टरव्यू,
पहले पंजीयन फिर दो घंटे के बाद "वॉक इन इन्टरव्यू" को लेकर आया था यह विवादो में,
सारंगढ़़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के 8 स्वामी आत्मानंद आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 36 पदो पर 10 जनवरी को "वॉक इन इन्टरव्यू" का आयोजन किया गया है जिसके बाद भर्ती की प्रक्रिया पूरी करनी थी किन्तु इस भर्ती प्रक्रिया में मनमानी अनियमितता की शिकायतो को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया था जिसमे अनियमितता की पुष्टी होने पर कलेक्टर ने इस भर्ती प्रकियो को ही निरस्त कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने आज आदेश प्रसारित करते हुए जिले के 8 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 36 पदो पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया को कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अनुमोदन से निरस्त कर दिया। उन्होने जारी आदेश में लिखा है कि कार्यालय कलेक्टर जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ छ.ग. के पत्र क्रमांक/2915/स्टेनो/2025-26 सारंगढ़ दिनांक 17.07.2025 के अनुसार स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समिति जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा कुल 36 रिक्त पदो की पूर्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम किए जा रहे भर्ती के संबंध में जांच हेतु जिला स्तरीय जांच समिति गठित किया गया था। उक्त जांच समिति के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन एवं अभिमत के आधार पर इस कार्यालय द्वारा संविदा भर्ती हेतु जारी विज्ञापन क्र0/15/स्था०/सेजेस/संविदा भर्ती/2024 सारंगढ़ दिनांक 02.01.2025 को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
दरअसल सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में जिले में संचालित कुल 08 स्वामी आत्मानंद
उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संविदा भर्ती के विभिन्न शैक्षणिक संविदा पदों पर 10
जनवरी को भर्ती प्रक्रिया किया गया था। इस भर्ती के लिये जारी नियम के अनुसार इसके लिये हेतु इच्छुक आवेदकों से आवेदन व स्वयं उपस्थित होकर "वॉक इन इन्टरव्यू" के लिए 10 जनवरी 2025 को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक पंजीयन कराने पर ही इन्टरव्यू में शामिल होने की अनुमति देने का प्रावधान किया गया था जिससे यह भर्ती प्रक्रिया को लेकर बवाल मच गया था। संविदा पदों में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, वाणिज्य, कला, कंप्यूटर के व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रायमरी शिक्षक के पद शामिल था। इसमें नियम बनाया गया था कि 36 पदो पर किया जा रहा
संविदा नियुक्ति में आवेदको को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना था और जो भी अभ्यर्थी पंजीयन नही करा पाया तो उनको वॉक-इन-इन्टरव्यू मे शामिल नही किया जायेगा। जिसके कारण से संविदा भर्ती में होने वाली "वॉक इन इन्टरव्यू" में पंजीयन कराने का तुगलगी फरमान सवालो के घेरे मे आ गया था। साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया में एक भी पद को आरक्षित नही रखा गया था। जबकि संविदा नियुक्ति में 36 पदो पर भर्ती हो रही तो कुछ सामानान्तर पदो में आरक्षण का पालन किया जा सकता था। वही इस भर्ती प्रक्रिया का पर्याप्त प्रसार-प्रचार नही किया गया है। इन्ही सभी बिन्दुओ पर मिली शिकायत के बाद गठित जांच समिति ने सभी शिकायतो को सही पाया और भर्ती प्रक्रिया को ही निरस्त कर दिया गया।