फ्लाईऐश से भरी वाहन सड़क किनारे पलटी, बाल-बाल बचा चालक
साल्हेओना,
बाडादरहा के डीबी पावर प्लांट से फ्लाईऐश भरकर कटंगपाली पत्थर खदान पाटने के लिए आ रही डम्पर वाहन के पहिए सड़क किनारे धंसकर पलट गई। इस घटना में वाहन चालक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा और वह बच गया। सोमवार सुबह 6.30 बजे चंद्रपुर – सरिया मुख्य सड़क की तरफ से कटंगपाली पत्थर खदान आ रही डम्पर क्र सीजी 11 बी के 5662 के पहिए बिलाईगढ के पास सामने से आ रही वाहन को साइड देने के चक्कर में धंस गए।
वाहन के पहिए धंसते ही डम्पर सडक किनारे पर पलट गई। डम्पर में लोड फ्लाईऐश गिरकर विद्युत पोल को दबाने से मुड गया। इस दोनों विद्युत पोल पर 63 केव्ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। किंतु विद्युत पोल का सम्पर्क वाहन से नहीं होने से कोई अनहोनी नहीं हो पाया और चालक बच गया।
फ्लाईऐश को खाली करवाकर एक पोकलेन व दो जेसीबी मशीन के माध्यम से डम्पर को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। साइट सोल्डर खोदने से हो रहे हादसा नल जल योजना के तहत सड़क किनारे साइट सोल्डर खोदकर पाइपलाइन बिछाई गई है। इससे मुख्य सड़क किनारे को समतल नहीं करने के कारण आए दिन वाहनों के पहिए धंस रहे हैं। बीती रात को विश्वासपुर मोड़ पर भी एक भारी वाहन के पहिए धंस गई थी। पीएचई विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं है।