
पुर्व विधायक और जिपं प्रत्याशी सुश्री कामदा जोल्हे ने किया बटाउपाली में जनसम्पर्क
सारंगढ़ टाईम्स/कोसीर.
अपने जिला पंचायत चुनाव के दौरान पुर्व विधायक और जिला पंचायत क्रमांक 05 से चुनाव लड़ रही सुश्री कामदा जोल्हे ने बटाउपाली में जनता से आर्शीवाद लिया। बटाउपाली में प्रचार के साथ कामदा जोल्हे बुद्वविहार कोसीर भी गई और वहां पर भी आर्शीवाद मांगा। इसके साथ साथ स्व. गायत्री जांगडे के दशगात्र में शामिल होने भी पहुंची और श्रद्वा सुमन अर्पित किया। कामदा जोल्हे ने आर्शीवाद सम्पर्क के दौरान जनता को क्षेत्र के सर्वांर्गीण विकास की रूपरेखा के बारे में भी अवगत कराया। भाजपा नेत्री ने बटाउपाली में महिला शक्तियों के साथ कई विषयों पर गहन चर्चा भी किया। कामदा जोल्हे ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि हमारे क्षेत्र का विकास यदि करना है तो जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा और इस नए जिला पंचायत में कोसीर के विकास को लेकर नए सिरे से रूपरेखा बनाने की आवश्यकता है ताकि इस जिले में हमारा कोसीर विकास की नई गाथा लिख सके।