
मोहन पटेल ने जोगीडीपा, फर्सवानी, खैरपाल, घोठला, सराईपाली, कोसीर का किया दौरा
सारंगढ टाईम्स/गुडेली.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी और युवा किसान नेता मोहन पटेल ने अपने साथियों के साथ जोगीडीपा, फर्सवानी, खैरपाल, घोठला, सराईपाली, कोसीर सहित कई गांवों का दौरा किया। मोेहन पटेल के जनसम्पर्क में युवाओं और महिलाओं का बढ़ता हुजूम उनके लोकप्रियता को दर्शा रहा है। जिस सरल अंदाज मंे मोहन पटेल का जनसम्पर्क अभियान जारी है उससे मतदाताओं में उनके प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है। जोगीडीपा, फर्सवानी, खैरपाल, घोठला, सराईपाली, कोसीरगांव में महिला शक्तियों से भी मोहन पटेल ने चर्चा परिचर्चा कर क्षेत्र विकास को लेकर अपने संकल्पों की जानकारी प्रेषित की। कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे मोहन पटेल का मुकाबला भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी डॉ. हरिहर जायसवाल से है। जहां कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मोहन पटेल के लिए लगातार प्रयासरत हैं तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा हरिहर जायसवाल के लिए प्रचार प्रसार जारी है। मोहन पटेल ने आज गांव गांव में डोर टु डोर सम्पर्क अभियान किया, उनके सरल और सहज व्यक्तित्व के कारण मतदाताओं में उनके प्रति अलग ही जोश और समर्थन देखने को मिल रहा है। मोहन पटेल के सम्पर्क अभियान मंे उनके सहयोगी लगातार उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।