Uncategorizedएक मुलाकातचुनावी खबरजिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़देश

युवराज शरण सिंह ने बोडा बोडी, अंजनिया के मतदाताओं से की मुलाकात

युवराज शरण सिंह ने बोडा बोडी, अंजनिया के मतदाताओं से की मुलाकात

युवराज शरण सिंह ने बोडा बोडी, अंजनिया के मतदाताओं से की मुलाकात

सारंगढ टाईम्स/बिलाईगढ़
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी युवराज शरण सिंह ने आज क्षेत्रवासियों से मुलाकत की और कुशलक्षेम जाना। इसके साथ ही साथ युवराज शरणसिंह ने अपने जिला पंचायत चुनाव को लेकर भी आर्शीवाद मांगा। युवराज शरण सिंह का चुनाव प्रचार करने का खास अंदाज वोटरों को बहुत लुभा रहा है। व्यक्तित्व की सरलता के कारण युवराज शरण सिंह को प्रचार प्रसार मे मतदाताओं का बहुत सहयोग मिलता जा रहा है। आज बोडा बोडी, अंजनिया के दौरे में उक्त क्षेत्र के महिला मोर्चा कार्यकर्ता भी उनके साथ में थे। इसके पहले कल युवराज शरण सिंह ने चंद्रनगर, कलिहारी, सलिहाघाट, खपराखोला, बिटपर्री, चारपाली, भाटापारा, टेरगीडीपा सहित कई क्षेत्रों में दौरा किया था जहां पर ग्रामीणों ने उनका बहुत ही जोश के साथ स्वागत सत्कार किया था। जिला पंचायत क्षेत्र के बिलाईगढ़ विधानसभा वाली 5 सीटों के लिए मुकाबला आने वाले 20 तारिख को है ऐसे में चुनावी प्रचार प्रचार अपने चरम पर है। जिस प्रकार से जनता का स्नेह और आर्शीवाद बिलाईगढ़ के युवराज और छोटे बाबा युवराज शरण सिंह को लगातार मिल रहा है उससे भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button