
बैजंती नंदराम लहरे का बटाऊपाली, डंगनिया, सिलियारी, रिंवापार, रक्शा और मुडवाभांठा मे धुंआधार प्रचार
सारंगढ टाईम्स/कोसीर.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 से जिला पंचायत प्रत्याशी और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वैजयंती नंदराम लहरे का बटाऊपाली, डंगनिया, सिलियारी, रिंवापार, रक्शा और मुडवाभांठा में धुंआधार दौरा चला है। उक्त जनसम्पर्क में जनता द्वारा मिल रहे आर्शीवाद से भाजपा नेत्री के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार है। एक तरफ भाजपा नेत्री वैजयंती नंदराम लहरे का दौरा चल रहा है तो वहीं दुसरी तरफ नंदराम लहरे का अलग दौरा बना हुआ है। आने वाले 23 तारिख को जिला पंचायत का चुनाव होना है ऐसे में क्षेत्र के सभी प्रत्याशी अपनी अपनी ताकत लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। बटाऊपाली, डंगनिया, सिलियारी, रिंवापार, रक्शा और मुडवाभांठा में दौरे के दौरान भाजपा नेत्री ने बुजुर्ग महिलाओं और वरिष्ठ पुरूषों का पैर छुकर आर्शीवाद भी लिया। बटाऊपाली, डंगनिया, सिलियारी, रिंवापार, रक्शा और मुडवाभांठा के पहले कल भाजपा नेत्री ने भदरा,सिंघनपुर और पासीद में भी दौरा किया था। इस बार का चुनाव बहुत ज्यादा रोचक हो चुका है क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ है कि कांग्रेस के पास उक्त क्षेत्र के लिए स्वयं का कोई प्रत्याशी नही था और अंत में मजबुरीवश बसपा के प्रत्याशी को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया । भाजपा से तीन बडे चेहरे पुर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे, भाजपा के दिग्गज नेता अरविंद संतोषी खटकर और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य वैजंती नंदराम लहरे मैदान में है। चुनाव प्रचार प्रचार का माहौल यदि देखना है तो क्षेत्र क्रमांक 05 पुरे जिले में सबसे टॉप पर है।