जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

गाताडीह सेवा सहकारी समिति में समिति प्रबंधक व बैंक अधिकारी पर फर्जी मानदेय भुगतान का आरोप?

गाताडीह सेवा सहकारी समिति में समिति प्रबंधक व बैंक अधिकारी पर फर्जी मानदेय भुगतान का आरोप?

गाताडीह सेवा सहकारी समिति में समिति प्रबंधक व
बैंक अधिकारी पर फर्जी मानदेय भुगतान का आरोप?

विभागीय जांच के आदेश जारी,
बैंक अधिकारी और समिति प्रबंधक की
मिलीभगत?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
धान खरीदी और अन्य समय में हमेशा विवादो मे रहने वाला सेवा सहकारी समिति गाताडीह में जून एवं जुलाई माह के दौरान फर्जी मानदेय भुगतान का गंभीर मामला सामने आया है। समिति प्रबंधक शैलेश कुमार चंद्रा एवं अपैक्स बैंक के शाखा प्रबंधक (प्राधिकृत अधिकारी) एस.के. साहू पर आरोप है कि दोनों ने मिलीभगत कर बिना कार्य के फर्जी नामों पर मानदेय स्वीकृत कर भुगतान करवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति के खातों से ऐसे व्यक्तियों को मानदेय जारी किया गया जो समिति में कार्य नहीं किया है, दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच में हस्ताक्षर की गड़बड़ी, उपस्थिति का अभाव और प्रक्रिया में अनियमितता पाई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच समिति गठित कर दी गई है, जो सभी दस्तावेजों की बारीकी से समीक्षा कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

दरअसल सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त को सेवा सहयोग समिति मर्या, गाताडीह
के कर्मचारियो ने 21 जुलाई को शिकायत किया था कि समिति के प्रबंधक शैलेश कुमार चन्द्रा द्वारा उपस्थिति पंजी में उपस्थित नही होने के बाद भी हस्ताक्षर किया गया है। सहायक आयुक्त को लिखे शिकायत मे बताया गया है कि गाताडीह समिति में दिनांक-07.07.2025 से 11.07.2025 को प्रंबधक शैलेश कुमार चन्द्रा कार्यालय में अनुपस्थित थे परंतु उन्होने दैनिक उपस्थिति रजिस्टर में झूठे हस्ताक्षर कर यह दर्शाने का प्रयास किया कि वह उपस्थित थे। यह कार्य न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि
वह कर्मचारियों के आचार संहिता, पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतो के भी प्रतिकूल है। समिति के कर्मचारियों ने इस विषय को गंभीरता से लिया है, और इस प्रकार के अनियमितता को रोकने हेतु विभागीय स्तर पर निष्पक्ष कार्यवाही चाहते है। इसके अतिरिक्त शैलेश कुमार चन्द्रा दैनिक उपस्थिति रजिस्टर को हमेशा अपने पास रखता है।वह समय पर कभी कार्यालय में उपस्थित नही रहता दोपहर 02- 03 बजे के बाद बैंक जा रहा हूं करके चला जाता है। वही फर्जी मानदेय भुगतान का भी आरोप लगाया
गया है।

जांच के आदेश

सहायक आयुक्त सहकारिता जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) सारंगढ़ ने इस शिकायत के मामल में डी.के. भारद्वाज सहकारिता विस्तार अधिकारी, विकासखंड- बिलाईगढ़ जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) तथा लकेश्वर देवांगन, सहकारी निरीक्षक जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) को समिति प्रबंधक शैलेश कुमार चन्द्रा द्वारा झुठे उपस्थिति हस्ताक्षर करने मनमाने व नियम विरूद्ध कार्य किये जाने की शिकायत पत्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित गाताडीह पं.क. 402 के कर्मचारियों द्वारा किये जाने पर जांच करने का
निर्देश दिया गया है। उक्त सहकारिता विस्तार अधिकारियो को संयुक्त रूप से बिन्दुवार शिकायत का जाँच कर अभिमत सहित जाँच प्रतिवेदन 03 दिवस के भीतर देने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button