
सरसींवा के कई वार्डों में सोनिका नितीश बंजारे का धुंआधार प्रचार लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे ने सम्हाला मोर्चा
सारंगढ़ टाईम्स.
नगर पंचायत सरसीवां के चुनाव में सोनिका नितीश बंजारे को मिल रहे लगातार जनसम्पर्क से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शानदार उत्साह देखने को मिल रहा है। जनसम्पर्क के दौरान सरसींवा की जनता जिस प्रकार से सोनिका नितीश बंजारे को आर्शीवाद प्रदान कर रही है उससे सरसींवा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पुर्व में सरपंच के तौर पर पांच साल सरपंची कार्यकाल चला चुके युवा नेता नीतिश बंजारे का युवाओं के बीच खासा क्रेज है जिसके कारण चुनाव में वो लाभ की स्थिति में दिख रहे हैं। ग्राम पंचायत से पहली बार नगर पंचायत बने सरसींवा की जनता अपने क्षेत्र के विकास को लेकर काफी सकारात्मक नजर आ रही है। जन सम्पर्क के क्रम में आज सरसींवा में बिलाइगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने मोर्चा सम्हाला और डोर टु डोर जन सम्पर्क किया। जन सम्पर्क के दौरान आज कविता प्राण लहरे ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वार्ड क्रमांक 01, 10, 13, 12 और 15 में जनता से आर्शीवाद मांगा। विधायक कविता प्राण लहरे के उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में जोश चरम पर रहा तो वहीं क्षेत्र की जनता भी अपने विधायक को अपने साथ पाकर गदगद हुए।
सरसींवा के विकास को लेकर नही करेंगे कोई समझौता- सोनिका नीतिश बंजारे
सरसींवा में जनसम्पर्क के दौरान सारंगढ़ टाईम्स की टीम ने जब नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती सोनिका नीतीश बंजारे से चर्चा किया तो कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता ने पहले भी आर्शीवाद प्रदान किया है और पुर्ण विश्वास है कि इस बार भी जनता आर्शीवाद प्रदान करेगी। क्षेत्रीय विकास के विषय में सवाल करने पर उन्होने कहा कि सरसींवा के विकास को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे और हमारा सरसींवा विकास के मामले में पुरे जिले में नम्बर वन बनेगा। उच्च शिक्षा ग्रहण कर राजनिति के क्षेत्र में सक्रिय भुमिका निभा रही सोनिका नीतिश बंजारे ने आगे कहा कि हमारे सरसीवां में शिक्षा, चिकित्सा, खेल और बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिनपर कार्य करना आज की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ियों को इन सुविधाओं के लिए सरसींवा से बाहर जाने की जरूरत ना पड़े।