
सुश्री कामदा जोल्हे के प्रयासों से ग्रामीणों के चेहरे खिले जन सम्पर्क के साथ जन हितैषी कार्य भी संपादित
सारंगढ़ टाईम्स.
पुर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे किसी परिचय की मोहताज नही है, इन दिनों जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही सुश्री कामदा जोल्हे लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय है और डोर टु डोर सम्पर्क कर रही है। अपने सम्पर्क के दौरान आज सुश्री कामदा जोल्हे ने पासीद, बरदुला, जामपाली, दहिदा, नावापारा, मल्दा और कपिस्दा में ग्रामीणों से मुलाकात किया और आर्शीवाद मांगा। जनसम्पर्क के दौरान ग्राम रिंवापार के ग्रामीण कृषकों ने पुर्व विधायक के समक्ष 6 माह से बंद बोर के बारे में जानकारी दी, जिस पर कामदा जोल्हे ने तत्काल संज्ञान लिया और संबंधित विभाग से दुरभाष में चर्चा कर और कर्मचारी बुलवाकर तत्काल ठीक कराया।
अपने जन सम्पर्क के दौरान पासीद में चंद्रा परिवार के खेमलाल और महेन्द्र के विवाह कार्यक्रम मंे भी शामिल होकर उन्हे शुभकामनाएं प्रेषित की। ऐसा नही है कि पुर्व विधायक चुनाव के कारण ही फिल्ड में नजर आ रही हैं वह आम दिनों में भी क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर हमेशा से मुखर रही है और जनहित के कार्य सदैव करती रही है। बहरहाल कामदा जोल्हे के चुनाव प्रचार में जिस प्रकार से उन्हे जनता का आर्शीवाद मिल रहा है उससे जिला पंचायत के चुनाव में उन्हे काफी लाभ मिलने की संभावना है।