राज्य

सरपंच: राशन कार्ड बनवाने के नाम पर मांगे 1000 रुपये, कहा- पैसे खर्च करके चुनाव जीता हूं, अब फ्री में साइन नहीं करूंगा,

सरपंच: राशन कार्ड बनवाने के नाम पर मांगे 1000 रुपये, कहा- पैसे खर्च करके चुनाव जीता हूं, अब फ्री में साइन नहीं करूंगा,

सरपंच: राशन कार्ड बनवाने के नाम पर मांगे 1000 रुपये, कहा- पैसे खर्च करके चुनाव जीता हूं, अब फ्री में साइन नहीं करूंगा,

 

बिलासपुर। रतनपुर की ग्राम पंचायत गोंदइया में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत के सरपंच के पति का खुलेआम रिश्वत मांगते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सरपंच पति गांव के ही एक ग्रामीण से राशन कार्ड बनवाने के लिए 1000 रुपये की मांग कर रहा है।

शुरूआती जानकरी के मुताबिक, वीडियो में लुंगी पहने नजर आ रहा शख्स ग्राम पंचायत के सरपंच के पति सतानंद है, जो एक ग्रामीण शरद साहू से राशन कार्ड बनवाने के लिए 1,000 रुपये की मांग कर रहे हैं। वह वीडियो में साफ कहते हैं कि “पैसे खर्च करके चुनाव जीता हूं, अब फ्री में साइन नहीं करूंगा। तुम्हें कलेक्टर या कमिश्नर किसी से भी शिकायत करनी है तो कर सकते हो।

मामले में ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराने की बात कही है और अधिकारियों को कार्रवाई करने का सुझाव दिया है। यह घटना स्थानीय प्रशासन और पंचायत व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता को उजागर करती है। ऐसे मामलों से निपटने के लिए सख्त जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है, ताकि जनता का विश्वास बनाए रखा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button